नई दिल्ली/कुमार आलोक भास्कर। पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है। किसान आंदोलन और आसमान छूते पेट्रोल/डीजल के भाव के बीच देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। पार्टी की मानें तो असम,पश्चिम बंगाल,पुडुचेरी और केरल में भगवा झंडा फहराने के लिये जी-तोड़ मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में केरल से बीजेपी ने मेट्रो मेन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को सीएम केंडिडेट घोषित किया है। जिससे सत्ताधारी वामदल और कांग्रेस तक हतप्रभ है। इस बाबत केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि केरल में जनता परिवर्तन चाहती है। तो लिहाजा जनता के आकांक्षा के अनुरुप पार्टी ने श्रीधरन पर विश्वास जताया है।
विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे वीरभद्र सिंह, कांग्रेसी विधायक के निलंबन पर जताई नाराजगी
जब श्रीधरन ने कहा... कि वे थामेंगे भगवा झंडा
हालांकि श्रीधरन के बीजेपी के तरफ से सीएम केंडिडेट के तौर पर घोषित होने के अटकलों को तब बल मिला जब खुद 88 वर्षीय मेट्रोमेन ने संकेत दिया कि वे राजनीति में उतरना चाहते है। उन्होंने खुलकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारिफ की। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि बीजेपी सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी तो पार्टी को निराश नहीं करेंगे। केरल में बिल्कुल हाशिये पर खड़ी पार्टी के लिये यह बयान किसी संजीवनी से कम नहीं रहीं। बीजेपी ने लपक कर श्रीधरन के स्वागत में रेड कार्पेट तक बिछा दी। बीते सप्ताह ही मेट्रोमेन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
पश्चिम बंगाल: शिवसेना का बड़ा ऐलान- TMC के समर्थन में हम, नहीं लड़ेंगे चुनाव
आडवाणी के उम्र के समकक्ष है मेट्रोमेन श्रीधरन
अब देखना दिलचस्प होगा कि लालकृष्ण आडवाणी के उम्र के समकक्ष श्रीधरन जब राजनीति की शुरुआत करेंगे तो बीजेपी के लिये केरल में सत्ता की राह कितनी आसान होगी? यहीं नहीं हमेशा से अपने काम में राजनीतिक हस्तक्षेप के प्रबल विरोधी श्रीधरन क्या राजनीति के नए फॉर्मेट में फिट बैठेंगे या नहीं-इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
महाराष्ट्र: पावर ग्रिड पर साइबर अटैक को लेकर बोले बिजली मंत्री- नहीं करेंगे चीनी उपकरणों का इस्तेमाल
वामदल, कांग्रेस के लिये बीजेपी ने खड़ी की मुश्किलें
लेकिन इतना साफ है कि भले ही असम और बंगाल में बीजेपी सत्ता पाने की हसरतें पाले हुई हो लेकिन केरल में कमल खिलाना पार्टी के लिये आसान भी नहीं है। भले ही श्रीधरन पर सबसे बड़ा दांव ही पार्टी ने क्यों न खेला हो। इसके वाबजूद बीजेपी के लिये केरल में खोने के लिये कुछ भी नहीं है। यह तो दीवार पर साफ लिखी हुई दिख रही है। वहीं सत्ताधारी एलडीएफ और यूडीएफ के लिये जरुर मुश्किल फिर से बीजेपी ने खड़ी कर दी है। बीजेपी हमेशा से राजनीति में प्रशासनिक छवि के लोगों को प्रोत्साहित करती रही है। ऐसा ही प्रयोग दिल्ली में किरण बेदी को सीएम केंडिडेट घोषित करके भी किया था। लेकिन सख्त मिजाज की किरण बेदी बीजेपी के कद्दावर नेताओं से ही कदमताल नहीं कर पाई तो पार्टी की बुरी हार तक हो गई।
‘ऊपर से मिले’ आदेश पर ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के खिलाफ छापेमारी...
आतंकी संगठनों को हवाला के जरिये मुहैया कराता था फंड
आनंद गिरि को नैनी केंद्रीय कारागार से चित्रकूट जेल किया गया...
मोदी सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को दिया सेवा विस्तार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ CBI की कार्रवाई की अखिलेश...
दिल्लीः अलबद्र का आतंकी यासीन गिरफ्तार, हवाला से पहुंचाता था धन
अध्यक्ष पद के लिए ‘राहुल की हां और ना’ को लेकर कांग्रेस दुविधा की...
सेना में शामिल होना चाहता था, लेकिन नहीं हो सका- रक्षामंत्री ने बताई...
CBI रेड के बाद बोले सिसोदिया- साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी
बांग्लादेश के हिंदू अपने को अल्पसंख्यक न माने- PM शेख हसीना