Monday, Oct 02, 2023
-->
cm kejriwal advise to modi govt to increase corona vaccine production kmbsnt

कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए CM केजरीवाल ने मोदी सरकार को दी ये सलाह

  • Updated on 5/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब कम होने लगी है। वहीं दूसरी लहर के बीच केजरीवाल सरकार ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। सरकार का कहना है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में यदि वैक्सीन मिलती है तो वो तीन महीने के भीतर पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं। इसी के विषय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, आपके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा। हमने पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है। कल हमने जीटीबी अस्पताल के पास 500 नए ICU बेड शुरू किए। अब दिल्ली में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है।

सत्येंद्र जैन के बाद AAP MLA आतिशी ने दिल्ली में कोवैक्सीन स्टॉक को लेकर लगाई गुहार

हमारे पास वैक्सीन का कुछ ही दिनों का स्टॉक- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी, हम हर दिन 1.25 लाख वैक्सीन की खुराक दे रहे हैं। हम जल्द ही हर दिन 3 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण शुरू करेंगे। हमारा लक्ष्य अगले 3 महीनों के भीतर दिल्ली के सभी निवासियों का टीकाकरण करना है। लेकिन हम वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं। हमारे पास अब वैक्सीन का कुछ ही दिनों का स्टॉक बचा है।

इमरान हुसैन से HC ने मांगे ऑक्सीजन खरीदने के दस्तावेज, कहा- जनता के बीच बांटना जमाखोरी नहीं

युद्धस्तर पर वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की जरूरत
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में केवल 2 कंपनियां ही टीके का उत्पादन कर रही हैं। वे एक महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन करते हैं। इस तरह, हर किसी को टीका लगाने के लिए 2 वर्ष से अधिक का समय लगेगा। तब तक कई लहरें आ चुकी होंगी। सभी के जल्द टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर युद्धस्तर पर वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने और  एक राष्ट्रीय योजना तैयार करने की जरूरत है। मेरी सलाह है कि दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला केंद्र सरकार ले ले और उन कंपनियों को दे दे जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.