Thursday, Sep 28, 2023
-->
cm kejriwal appeals to central government cbse board examinations should be canceled prshnt

CM केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, कहा- CBSE बोर्ड परीक्षाएं की जाए रद्द

  • Updated on 4/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) की प्रेसवार्ता  में कहा कि अभी सीबीएसई की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे  सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द की जाए। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के साढ़े 13 हजार मामले सामने आए। इस बार बच्चे और बुजुर्ग भी चपेट में आ रहे हैं। युवा 65 फीसद चपेट में हैं। अधिक जरूरी है तो ही घर से निकलें। सभी नियमों का पालन करें।

दिल्ली सरकार द्वारा हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए होटल व बैंक्वेट हाल में भी व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल केवल गंभीर मरीजों के लिए रखे जाएंगे। कोरोना की यह लहर बहुत खतरनाक है। सभी लोगो से अपील है कि पहले लोगों ने बढ़- चढ़कर प्लाज्मा डोनेट किया था, आप सभी अगर बीमार हुए हो और अब ठीक हैं तो प्लाज्मा जरूर डोनेट करें। हम सभी को एक परिवार की तरह काम करना है।

EC के बैन के खिलाफ CM ममता का धरना, बाद में दो रैलियों को संबोधित करेंगी

4 मई से आयोजित की जाएंगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अकादमिक सत्र 2020-21 की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी। जिसमें इस वर्ष रिकॉर्ड छात्रों ने पंजीकरण कराया है। आम तौर पर सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थी छात्रों की संख्या 30 लाख के आस-पास होती है। लेकिन इस वर्ष करीब 34.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

इस हिसाब से बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की यह सबसे बड़ी संख्या होगी। अगर बीते वर्षों का आंकड़ा देखें तो 2018 में 10वीं में 16 लाख व 12वीं में 11.86 लाख समेत कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 28.24 लाख रही, 2019 में 10वीं के 18.27 लाख और 12वीं के 13 लाख छात्रों को मिलाकर कुल छात्र संख्या 31.14 लाख रही और 2020 में 10वीं के 18.85 लाख और 12वीं के 12 लाख छात्र संख्या मिलाकर कुल छात्र संख्या 30.96 लाख रही है। 

Vaccination: स्पूतनिक को भी मंजूरी, देश में तीसरे टीके का भी खुला मार्ग

परीक्षार्थियों की संख्या 34 लाख पार
इस वर्ष सभी आंकड़े ध्वस्त करते हुए 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या ने 34 लाख संख्या को पार किया है। 
परीक्षा केंद्रों की संख्या में 50 फीसद का इजाफा परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष 10वीं में 22 लाख और 12वीं कक्षा में 12.5 लाख के आसपास पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। जिनकी कोरोना महामारी के दौर में सुरक्षित परीक्षा के लिए हमने परीक्षा केंद्रों की संख्या में 50 फीसद का इजाफा कर दिया है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.