Sunday, Oct 01, 2023
-->
cm kejriwal demands center to cancel all singapore flights with immediate effect kmbsnt

केजरीवाल की अपील- सिंगापुर का नया वेरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक, बंद हो फ्लाइट

  • Updated on 5/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुत मुश्किलों से दिल्ली ने कोरोना के महासंकट से कुछ राहत पाई है। दिल्ली सरकार अब कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती है। वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सिंगापुर की सभी फ्लाइट्स रद्द करने की मांग की है। 

सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों। इसके साथ ही बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो। 

बता दें कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरनाक बताया है। यही कारण है कि केजरीवाल ने बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर काम करने की अपील की है। 

दिल्ली-एनसीआर में करवट लेगा मौसम, 19 मई से तेज बारिश की संभावना

दिल्ली में घटी कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 8 फीसदी पर आ गई है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि इतनी मुश्किलों के बाद कंट्रोल हुए हालात फिर से बेकाबू हो जाएं। सिंगापुर का कोरोना वैरिएंट बहुत खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में यदि फ्लाइट्स तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाती हैं तो इसके प्रकोप से कुछ हद तक बचा जा सकेगा। 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस हिरासत

दिल्ली में खत्म होने वाली है वैक्सीन 
उधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्र से राज्यों को उसके द्वारा आपूर्ति किये गये टीकों पर आंकड़ा सार्वजनिक करने की अपील की और यहां 18 से 44 साल के उम्र वर्ग के लोगों के लिए टीके की 3.82 लाख खुराकें देने की मांग की। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली के पास 45 साल एवं उसके ऊपर के लोगों के लिए टीकों का चार दिनों का भंडार है जबकि 18-44 साल के उम्र वर्ग के लिए टीकों का भंडार तीन दिनों में खत्म हो जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.