नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) की 1500 बेड की क्षमता रखने वाली नई इमारत का शिलान्यास किया। एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ ने बताया कि 22 मंजिला इमारत बनाने के लिए टेंडर हो चुके हैं।
नई इमारत लगभग 2 से ढाई सालों में बनकर तैयार हो जाएगी। इस नए भवन में मेडिसिन विभाग और मातृत्व और उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र के लिए नए ब्लाक की स्थापना की जाएगी। नए भवन में लगभग 1570 बेड्स होंगे। 533.91 करोड रुपए की लागत से यह इमारत बनाई जाएगी।
Another addition to Delhi's world-class healthcare infrastructure. Laying the foundation stone of 1500-bedded medical block in LNJP Hospital | LIVE https://t.co/MfllGnN2IW — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 23, 2020
Another addition to Delhi's world-class healthcare infrastructure. Laying the foundation stone of 1500-bedded medical block in LNJP Hospital | LIVE https://t.co/MfllGnN2IW
प्लाज्मा थेरेपी पर राजनीति न करे केंद्र, बची है कई लोगों की जान- सत्येंद्र जैन
ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के आधार पर होगा निर्माण इस इमारत का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के आधार पर होगा। यह इमारत 3 स्टार रेटिंग की इमारत होगी। यह नई इमारत 3.25 एकड़ में बनाई जाएगी। अस्पताल में नई सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल में दो बेसमेंट फ्लोर होंगे, जहां करीब 1130 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
अस्पताल ब्लॉक की ऊंचाई अस्पताल की इमारत 22 मंजिला होगी। जिसकी 5 फ्लोर तक की ऊंचाई भूतल से करीब 6 मीटर होगी। बाकी मंजिलें 3.6 मीटर की ऊंचाई में बनाई जाएंगी। ग्राउंड फ्लोर ग्राउंड फ्लोर पर रिस्पेशन, इमरजेंसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर और कैफेट एरिया रहेगा।
NEP लागू होने के बाद बंद होनी चाहिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं- सिसोदिया
एलएनजेपी देश के बड़े अस्पतालों में से एक होगा- सीएम केजरीवाल सीएम केजरीवाल ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान इस वर्ल्डक्लास बिल्डिंग के बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग के बनने के बाद एलएनजेपी में 3500 बेड्स की क्षमता हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि मौजूदा एक ब्लॉक में 300 अन्य बेड्स बढा़ए जाएंगे जिसके बाद एलएनजीपी की क्षमता 3800 बेड्स के करीब हो जाएगी। सीएम ने कहा कि दो-ढाई साल के बाद एलएनजेपी देश के बड़े अस्पतालों में से एक होगा।
दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा LTC के बदले कैश और एडवांस फेस्टविल पैकेज
प्रति बेड का खर्चा 30 लाख रुपये सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को किसी अन्य देश से कम सुविधा नहीं दी जानी चाहिए। इस अस्पताल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। इसमें प्रति बेड का खर्चा करीब 30 लाख रुपये है। सीएम ने कहा कि ये अस्पताल सेंट्रेली एयर कंडीशन होते हैं। केंद्र सरकार या अन्य राज्य सरकारों द्वारा बनाए जाने वाले अस्पतालों में प्रति बेड का खर्चा सवा करोड़ रुपये प्रति बेड आता है फिर भी उसमें इस प्रकार की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं नहीं होती। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कोरोना काल में एलएनजेपी द्वारा किए गए काम की तारफी की और सभी डॉक्टरों का आभार जताया।
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा
किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र में उमड़ा किसानों का सैलाब,...
जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग किसानों के विरोध के चलते रुकी
किसानों के गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस ने दी हरी झंडी
शाह ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से घुसपैठ को मिलेगा बढ़ावा,...
विजयवर्गीय ने कहा- ममता को 'जय श्री राम' नारे से नहीं होना...
कोरोना टीकाकरण : ASHA worker की मौत, CITU ने शुरू किया विरोध-प्रदर्शन