Monday, Mar 20, 2023
-->
cm kejriwal inaugurated burari hospital 450 corona beds kmbsnt

दिल्ली में बढ़े 450 कोरोना बेड्स, CM केजरीवाल ने किया बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की कोरोना से जंग लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल में 450 कोरोना बेड की सुविधा होगी। उद्धाटन के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मौजूद थे। 

उद्धाटन के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने कोरोना पर जो विजय पाई है उसके लिए मैं केंद्र सरकार समेत दिल्ली के सभी स्वास्थयकर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना पर अभी विजय पाई है जंग जीतना बाकी है। सीएम केजरीवाल ने आज वर्चुअली अस्पताल का उद्घाटन किया, वो अस्पताल में नहीं गए थे। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री वहां मौजूद थे। 

दिल्ली के लिए नई टेंशन! ठीक हुए 2 मरीजों को फिर से हुआ कोरोना

सीएम केजरीवाल ने किया था अस्पताल का निरीक्षण
बता दें कि कुछ समय पहले सीएम केजरीवाल इस अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया था कि अभी यहां पर 450 कोविड बेड बनाए जा रहे हैं। वैसे तो यह 700 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। अभी योजना यह है कि कोरोना मरीज के लिए यहां पर 450 बेड शुरू कर दिए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी बात यह है कि यहां पर हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति है। यहां पर 125 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति है और 125 बेड पर हम सिलेंडर से ऑक्सीजन दे देंगे।

कोविड सेंटर में नाबालिग के साथ यौन शोषण करने वालों को मिलेगी सख्त सजा- CM केजरीवाल

दिल्ली में 1.10 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब धीमी गति से इजाफा हो रहा है। यहां शुक्रवार को 24 घंटों में कोरोना के 1025 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 32 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1,28,389 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 13,681 है। वहीं 1,10,931 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 3,777 लोगों की जान जा चुकी है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.