Saturday, Dec 09, 2023
-->
cm mamata on bjp amit shah is running the election commission at his behest pragnt

CM ममता का BJP पर बड़ा आरोप, चुनाव आयोग को अपने इशारे पर चला रहे हैं अमित शाह

  • Updated on 3/16/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं को परेशान करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि कहीं चुनाव आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है।

प. बंगाल पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा- हताशा में चोट के लिए BJP को लांछित कर रहीं ममता

ममता ने BJP पर लगाया आरोप
उन्होंने दावा किया कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गये हैं। ममता ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया। नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी उन्हें भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे ले जाने से नहीं रोक पाएगा।

JJP विधायक ने PM से की अपील- किसान आंदोलन का लंबा चलना है खतरनाक, इसे जल्द कराएं खत्म

अपनी रैलियों में कम भीड़ से हैं हताश अमित शाह- ममता
तृणमूल प्रमुख ने यहां एक रैली में कहा, 'अमित शाह हताश हो गये हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने के बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मार कर यह चुनाव जीत लेंगे। वे गलती पर हैं।'

UP के CM ऑफिस से फोन नहीं उठाते अधिकारी, 25 DM को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग को लेकर किया सवाल
उन्होंने सवाल किया, 'क्या अमित शाह चुनाव आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया।' बनर्जी ने दावा किया कि गुवाहाटी से कल रात कोलकाता लौटे शाह ने प्रदेश भाजपा के साथ जो बैठकें की हैं, उनमें वह दरअसल साजिश रच रहे हैं क्योंकि अपनी रैलियों में कम भीड़ देखकर वह समझ गये हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने से मीलों दूर है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.