Tuesday, May 30, 2023
-->
cm mamta speaks on pm modi''''s visit to bangladesh tmc reaches ec with complaint prshnt

PM मोदी के बांग्लादेश दौरे पर CM ममता हमलावर हुईं, शिकायत लेकर EC पहुंची

  • Updated on 3/30/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के बाद एक अप्रैल को दूसरे फेज का चुनाव होना है। इसी बीच पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे (PM Modi in Bangladesh) पर सवाल उठाया है और कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) से इसकी शिकातय करेंगे और मांग करेंगे कि क्यों ना प्रधानमंत्री का वीजा कैंसिल कर दिया जाए।

ममता ने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बांग्लादेशी कलाकार ने जब टीएमसी की रैली में हिस्सा लिया तो बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात करके उसका वीजा कैंसिल करा दिया था और अब यहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो आप बांग्लादेश जाकर एक वर्ग के लोगों का वोट मांग रहे हों, क्योंकि ना आपका वीजा कैंसिल कर दिया जाना चाहिए। सीएम ममता ने कहा, इस बारे में टीएमसी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा बंगाल को सीएम ममता बना देंगी मिनी PAK, मिला ये जबाव

पहले फेज में 79.79 फीसदी मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को शाम तक 79.79 फीसदी मतदान हुए, इसके बाद दूसरे फेज में सभी की नजरें नंदीग्राम विधानसभा सीट पर टिकी हैं। दूसरे चरण का मदान एक अप्रैल को है इससे पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग और तेज हो गई है, आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम रोड शो करके बीजेपी पर जमकर हमला बोला, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बाहर से बंगाल में गुंडे लाकर हिंसा करा रही है। इस बार बीजेपी को बंगाल से बोल्ड आउट कर देना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, देशवासियों से की ये खास अपील

ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी निशाना
वहीं शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर अल्पसंख्यक वोटों के लिए तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने यह भी कहा कि दीदी पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी। ममता बनर्जी को बेगम बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वह अक्सर ईद मुबारक की शुभकामनाएं देती हैं, जिसकी वजह से उन्होंने आज होली मुबारक कहा।

दरअसल नंदीग्राम सीट पर टीएमसी की ओर से खुद ममता बनर्जी और उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी हैं। वोटिंग से पहले दोनों ही नेता एक-दूसरे पर हमला करने के लिए मौका नहीं चूक रहे हैं। सीएम ममता पर हमला करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा,आप बेगम को वोट नहीं दें। अगर आपने बेगम को वोट दिया तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। बेगम सूफियान के अलावा और कुछ नहीं जानतीं। 

कोरोनाः नांदेड़ में होला- मोहल्ला रोकने पर निहंगों का हमला, 50 पुलिसकर्मी घायल

सुवेंदु की गाड़ी पर हमला
बता दें कि पहले फेज की वोटिंग के दौरान उनके नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई के वाहन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। हालांकि सुवेंदु गाड़ी पर नहीं थे इसलिए उन्हें कुछ नहीं हुआ लेकिन उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। सुवेंदु हाल ही में टीएमसी से भाजपा में आए हैं।   

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.