नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले के रेणी गांव से सटे ग्लेशियर के टूटने (Glacier burst) से भारी तबाही देखने को मिली है। ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद अब तक 29 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, अन्य की तलाश जारी है। ऐसे में हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar Lal Khattar) ने उत्तराखंड त्रासदी में मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है।
Uttarakhand Glacier Burst: तपोवन की सुरंग में 35 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी
टनल में करीब 35 श्रमिक अभी भी फंसे हैं- सीएम रावत आपदा के बाद से यहां हर गतिविधि पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नजर बनाए हुए हैं, वे लगातार आपदा ग्रस्त स्थानों का दौरा कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि तपोवन टनल में करीब 35 श्रमिक अभी भी फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है। इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का सुबह फोन आया था, प्रधानमंत्री लगातार यहां का अपडेट ले रहे हैं।' इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जोशीमठ के तपोवन टनल में चल रहे राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे थे।
उत्तराखंड आपदा में यूपी के 34 लोग लापता, लखीमपुर खीरी में पसरा मातम
मृतक श्रमिकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देने का ऐलान केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने बताया कि उस परियोजना के 93 श्रमिक अभी लापता हैं। हमें लगता है वे बचे नहीं हैं। 35 लोग अभी भी सुरंग में फंसे हुए हैं। हमारी परियोजनाएं जहां हैं हर जगह अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाएंगे। मारे गए श्रमिकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देने को कहा गया है।
उत्तराखंडः रावत सरकार ने बदले 5 जिलों के डीएम, बदले गए विभाग
गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 7 फरवरी 2021 के उपग्रह डाटा के अनुसार ऋषि गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में समुद्र तल से 5600 मीटर ऊपर ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ जो लगभग 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था। जिससे ऋषि गंगा नदी के निचले क्षेत्र में फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई। टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर के अथक प्रयास के बाद सेना ने टनल के मुंह पर पड़े मलबे को साफ कर लिया है, हमारे लोग काफी अंदर तक गए हैं। फंसे हुए लोगों के निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं।'
विकास के साथ ही इको सिस्टम का भी रखना होगा ध्यानः उमा भारती
202 व्यक्तियों के लापता होने की खबर बता दें कि राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से 202 व्यक्तियों के लापता होने की खबर है, जो उत्तराखंड, यूपी, झारखंड, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, नेपाल, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के रहने वाले हैं। बीते सोमवार को आपदा में लापता 115 लोगों की पहली सूची जारी की गई, वहीं इनके अलावा 7 लापता लोग फिलहाल अज्ञात हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
UP: उत्तराखंड में लापता हुए लोगों के परिजनों के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, CM योगी ने कही ये बात
ग्लेशियर टूटने की सूचना से मिलने के बाद से ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयरफोर्स और स्थानीय पुलिस बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रही है। ऐसे में लापता लोगों की तलाश के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
मुख्य सूचना आयुक्त सिन्हा का कार्यकाल समाप्त, उत्तराधिकारी का ऐलान...
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...