नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हरियाणा को 100 ऑक्सीजन सांद्रक अनुदान के रूप में दिए।
लॉकडाउन के कारण दिल्ली से पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूर, आनंद विहार टर्मिनल पर लगी भीड़
CM खट्टर ने जताया आभार गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि एवं उत्तर भारत की क्षेत्रीय टीम के प्रमुख डॉ. विशेष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को यह ऑक्सीजन सांद्रक सौंपे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के तहत ही काम कर रही है। डॉ. विशेष ने कहा कि कोरोना महामारी की भयावह लहर का सामना कर रहे भारत को डब्ल्यूएचओ की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Thanking @WHO for contributing 100 Oxygen Concentrators to assist Haryana in the fight against COVID19. #HaryanaFightsCorona. pic.twitter.com/xGYU5nYjYL — CMO Haryana (@cmohry) May 17, 2021
Thanking @WHO for contributing 100 Oxygen Concentrators to assist Haryana in the fight against COVID19. #HaryanaFightsCorona. pic.twitter.com/xGYU5nYjYL
ड्राइव-इन वैक्सीनेशन शुरू करने वाला यूपी का पहला शहर बना नोएडा
हरियाणा में कोरोना की स्थिति हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 7,488 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 114 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,01,915 हो गयी। हरियाणा में अब तक इस महामारी के कारण 6799 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के कारण सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई जबकि अंबाला में 10, पंचकूला में नौ और पानीपत में आठ लोगों की मौत हुई है।
IMA के पूर्व प्रसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, पद्मश्री से थे सम्मानित
गुरुग्राम में कोरोना के सबसे अधिक केस गुरुग्राम में ही कोरोना के सर्वाधिक 1176 नए मामले सामने आए। इसके बाद हिसार में 830, फरीदाबाद में 506 और महेन्द्रगढ़ में 469 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा में पिछले करीब 15 दिनों से लॉकडाउन लागू है जिसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना से इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 83,161 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 8.45 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 87.18 प्रतिशत है।
धीमी हुई कोरोना रफ्तार! 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4329 लोगों की गई जान
भारत में कोरोना की स्थिति देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 300...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...
राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक के लिए PM मोदी को...