Friday, Jun 02, 2023
-->
cm manohar lal khattar thanked to who gave 100 oxygen concentrator to haryana pragnt

हरियाणा को मिले 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, CM खट्टर ने WHO का जताया आभार

  • Updated on 5/18/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हरियाणा को 100 ऑक्सीजन सांद्रक अनुदान के रूप में दिए।

लॉकडाउन के कारण दिल्ली से पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूर, आनंद विहार टर्मिनल पर लगी भीड़

CM खट्टर ने जताया आभार
गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि एवं उत्तर भारत की क्षेत्रीय टीम के प्रमुख डॉ. विशेष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को यह ऑक्सीजन सांद्रक सौंपे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के तहत ही काम कर रही है। डॉ. विशेष ने कहा कि कोरोना महामारी की भयावह लहर का सामना कर रहे भारत को डब्ल्यूएचओ की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ड्राइव-इन वैक्सीनेशन शुरू करने वाला यूपी का पहला शहर बना नोएडा

हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 7,488 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 114 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,01,915 हो गयी। हरियाणा में अब तक इस महामारी के कारण 6799 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के कारण सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई जबकि अंबाला में 10, पंचकूला में नौ और पानीपत में आठ लोगों की मौत हुई है।

IMA के पूर्व प्रसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, पद्मश्री से थे सम्मानित

गुरुग्राम में कोरोना के सबसे अधिक केस
गुरुग्राम में ही कोरोना के सर्वाधिक 1176 नए मामले सामने आए। इसके बाद हिसार में 830, फरीदाबाद में 506 और महेन्द्रगढ़ में 469 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा में पिछले करीब 15 दिनों से लॉकडाउन लागू है जिसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना से इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 83,161 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 8.45 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 87.18 प्रतिशत है।

धीमी हुई कोरोना रफ्तार! 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4329 लोगों की गई जान

भारत में कोरोना की स्थिति
देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.