Saturday, Sep 30, 2023
-->
cm-nitish-kumar-on-evm-hacking-said-there-is-no-defect-in-evm

EVM हैकिंग पर सीएम नीतीश का विपक्ष पर हमला, कहा- ईवीएम में कोई खराबी नहीं

  • Updated on 1/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  ईवीएम को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। विपक्ष लगातार ईवीएम में हैकिंग की बात कह रहा है। इसके चलते एक बार फिर से ये मुद्दा गरमाया हुआ है। जिसके चलते आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार का कहना है कि ईवीएम पूरी तरह से ठीक है। ई

इसके अलावा कहा है कि बिहार के सीएम बोले, ईवीएम पूरी तरह से ठीक है और जब हर बूथ पर वीवीपैड (वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) होगा, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही कहा कि कहा कि मैं उन चीजों से सहमत नहीं हूं जो ईवीएम से संबंधित बताई जा रही हैं। ईवीएम ने लोगों के मतदान के अधिकार को मजबूत किया है।

ईवीएम हैंकिंग के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और बसपा ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही दोनों दलों के अध्यक्षों ने बैलट पेपर से लोकसभा चुनाव कराने की मांग की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने ईवीएम को हैक किए जाने के एक साइबर विशेषज्ञ के दावे का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से अगला लोकसभा चुनाव मतपत्र से ही कराये जाने की मांग की है। 

भोपाल: बुराड़ी कांड की ही तरह घर में मिली 4 लोगों की लाश, जांच जारी

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की हैकिंग से जुड़े स्वयंभू साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा का दावा ‘बहुत गंभीर’ है और इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि यह भारत में लोकतंत्र के भविष्य से संबंधित विषय है। 

जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए नेताजी एक विदेशी को ही दे बैठे थे दिल

इससे पहले संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था। उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक शरण की मांग कर रहे एक भारतीय साइबर विशेषज्ञ ने सोमवार को दावा किया था कि ईवीएम के जरिए 2014 चुनाव में धांधली की गई। विशेषज्ञ ने दावा किया कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.