Saturday, Sep 30, 2023
-->
cm-patel-of-gujarat-said-adani-group-asked-for-94-thousand-square-meters-land-sez-township

गुजरात के CM पटेल ने कहा - अडाणी समूह ने SEZ टाउनशिप के लिए मांगी है 94 हजार वर्ग मीटर जमीन

  • Updated on 2/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात विधानसभा को शुक्रवार को सूचित किया गया कि गौतम अडाणी समूह ने टाउनशिप और विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने के लिए गुजरात सरकार से 94,000 वर्ग मीटर 'गोचर' (चारागाह भूमि) और गैर-कृषि भूमि मांगी है।

भारत में आम आदमी भ्रष्टाचार से त्रस्त है, सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जाए : सुप्रीम कोर्ट 

  •  

जामजोधपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक हेमंत अहीर के एक सवाल के जवाब में, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि समूह ने अहमदाबाद के खोडियार गांव और गांधीनगर के दांताली गांव में 93,900 वर्ग मीटर जमीन मांगी है।

प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश की गोली मारकर हत्या

पटेल के पास राजस्व विभाग भी है। पटेल ने अपने लिखित उत्तर में सदन को सूचित किया कि अडाणी समूह ने इन गांवों में यह भूमि समान क्षेत्र के अपने स्वयं के भूखंडों के बदले में मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह ने गांधीनगर के जसपुर गांव में इस विनिमय तंत्र के बिना 202 वर्ग मीटर गैर-कृषि भूमि भी मांगी है।

कांग्रेस के 3 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे सोनिया-राहुल 

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अडाणी समूह अहमदाबाद जिले में ‘‘अपने अत्याधुनिक टाउनशिप के हिस्से के रूप में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित करने'' के लिए जमीन चाहता है, जबकि गांधीनगर जिले में एक टाउनशिप के उद्देश्य से जमीन मांगी गई है। पटेल ने कहा कि ये मांगें राज्य सरकार के पास लंबित हैं। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र इस समय चल रहा है। 

MCD में BJP-AAP पार्षदों में मारपीट के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.