Friday, Mar 31, 2023
-->
cm shivraj removes collector sp in case of assault on farmer couple in guna prshnt

CM शिवराज ने गुना में किसान दंपति से मारपीट मामले में कलेक्टर-SP को हटाया, जांच के दिए निर्देश

  • Updated on 7/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार को पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से पिटाई के बाद किसान दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाने का निर्देश दिया है और इस घटना पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

अमित शाह बोले- महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता

दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने वीडियो जारी कर कहा कि, गुना कैंट थाना क्षेत्र की घटना वीडियो देखकर व्यथित हूं, इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं, भोपाल के घटना की जांच करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी।

कांग्रेस की मांग, सचिन पायलट समेत 18 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया जाए

कॉलेज निर्माण के लिए है जमीन पर अतिक्रमण
बता दें कि पूरा मामला गुना के कैंट क्षेत्र का है जहां मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए शासकीय कॉलेज प्रबंधन को 20 बीघा जमीन जगनपुर क्षेत्र में दी गई थी। इस जमीन पर लंबे समय से गब्बू पारदी नाम से व्यक्ति का कब्जा था। हाल ही में पुलिस की टीम ने मिलकर अतिक्रमण को वहां से हटवा दिया और जमीन को कॉलेज प्रबंधन को सौंप दिया गया था। लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से इस जमीन पर कॉलेज का निर्माण नहीं हो सका और आक्रमणकारियों ने दोबारा इस जमीन को लेना शुरू कर दिया था।

कर्मचारियों को Leave Without Pay पर भेजेगी एयर इंडिया, 6 माह से 5 साल भेज सकते हैं अवकाश

पैसे लेकर किसानों को बेची गई थी जमीन
वहीं बताया जा रहा है कि गब्बू पादरी ने यह जमीन पैसे लेकर कुछ किसानों को दे दी थी, जिसके बाद उन किसानों ने वहां खेती करना शुरू कर दिया था। जब कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर राजस्व पुलिस विभाग ने फिर मौके पर पहुंचकर जमीन को खाली कराने के लिए कार्यवाही की तो मामला और बिगड़ गया। इसी दौरान पुलिस ने एक किसान दंपति से मारपीट की जिसके बाद उन्होंने कीटनाशक दवा पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। दंपति को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.