Thursday, Jun 01, 2023
-->
cm-shivraj-responds-to-congress-leader-dinesh-gurjar-calling-him-bhookha-nanga-prsgnt

कांग्रेस नेता ने कहा 'भूखा नंगा' तो शिवराज ने दिया जवाब- हां मैं हूं क्योंकि…

  • Updated on 10/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले राज्य में प्रचार अभियान चल रहा है। चुनावी प्रचार के बीच नेताओं का आपस में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी तेज है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा-नंगा कह दिया। जिसके जवाब देते हुए सीएम चौहान ने इसका करारा जवाब दिया है। 

दरअसल,एक चुनावी सभा में बोलते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा था कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज की तरह नंगे-भूखे परिवार के नहीं हैं। गुर्जर ने आगे कहा कि कभी शिवराज के पास बमुश्किल 5 एकड़ जमीन हुआ करती थी, लेकिन आज वे हजारों एकड़ जमीन के मालिक हैं जो उन्होंने किसानों का खून पीकर जमा किया है। गुर्जर ने यह भी कहा कि जब भी आतंकी हमला होता है तो कांग्रेस के नेता मारे जाते हैं। आतंकी या नक्सली हमलों में कभी बीजेपी या आरएसएस के नेताओं की हत्या नहीं होती।

वहीँ, कांग्रेस नेता के बयान का जवाब देते हुए बीजेपी नेता और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ। हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ। गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ। गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.