Saturday, Mar 25, 2023
-->
cm-thackeray-imposed-section-144-in-maharashtra-in-view-of-growing-corona-rkdsnt

सीएम ठाकरे ने बढ़ते कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र में लगाई धारा 144

  • Updated on 4/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बढ़ते कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र में धारा 144 लगा दी है। यह धारा कल रात 8 बजे से कोरोना की पकड़ को तोड़ने के लिए लगाई जा रही है। सीएम ठाकरे ने कहा कि आने वाला समय और ज्यादा कठिन है, ऐसे में कड़े कदम उठाने की जरुरत है। 

कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए उम्र सीमा में ढील संबंधी याचिका पर विचार करने से कोर्ट का इनकार 

उन्होंने कहा, 'मुझे प्रतिबंध लगाने में कोई कोई खुशी नही है, लेकिन अब कड़े प्रतिबंध लगाने का वक्त आ चुका है। कल रात 8 बजे  से नए प्रतिबंध लागू होंगे।' ठाकरे ने कहा कि डॉक्टर्स की कमी भी सामने आ रही है। हाल ही में पास हुए डॉक्टर और रिटायर्ड डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को मदद की गुजारिश कर रहे हैं, आप सभी लोग इस युद्ध के खिलाफ सरकार के साथ आएं। 

अपने चुनाव प्रचार पर पाबंदी के विरोध में धरने पर बैठीं ममता, निशाने पर EC

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्राकृतिक आपदा है, जैसे बाकी आपदाओं में मदद की जाती है उसी प्रकार महाराष्ट्र की जनता की मदद केंद्र मदद करे, कोरोना वैक्सीनेशन को तेज करना होगा। रोड से ऑक्सीजन लाना काफी मुश्किल है, ऐसे में एयरफोर्स की मदद मिलनी चाहिए। यह आपातकालीन परिस्थिति है, केंद्र सेना ले जरिए हमारी मदद करें। 

संजय राउत बोले- कुम्भ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना महामारी को

 

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

 

comments

.
.
.
.
.