Friday, Jun 09, 2023
-->
cm yeddyurappa said a girl who raised slogans in support of pakistan is related to naxalites

CAA: PAK समर्थक नारे लगाने वाली युवती का संबंध नक्सलियों से- CM येदियुरप्पा

  • Updated on 2/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कर्नाटक (Karnataka) के सीएम बी एस येदियुरप्पा (B.S Yediyurappa) ने शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाने वाली युवती का संबंध पूर्व में नक्सलियों से रह चुका है।

वारिस पठान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- भड़काऊ भाषण देने वालों की हो गिरफ्तारी

अमूल्या लियोना ने तीन बार 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए
उन्होंने कहा, 'महत्वपूर्ण यह है कि अमूल्या के पीछे कौन से संगठन हैं और उसे कौन पोषित कर रहे हैं, अगर हमने उन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो चीजें रूकेंगी नहीं। प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट है कि इस तरह की घटनाओं के माध्यम से कानून -व्यवस्था को बाधित करने का षडयंत्र हैं। अमूल्या लियोना ने तीन बार 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे।

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से क्यों निराश हैं वार्ताकार?

अमूल्या को नारे लगाने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया
'संविधान बचाओ' बैनर के तहत लियोना को सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था, इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। अमूल्या को नारे लगाने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया और उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अमूल्या के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज हुआ है।

वारिस पठान के विवादित बयान पर भड़की स्वरा भास्कर, बोली- बैठ जाओ चचा!

पुलिस इस संबंध में आयोजकों से बात कर रही है
मैसुरू में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जो संगठन उसके पीछे है, उसकी जांच की जाए तो चीजें सामने आएगी। यह स्पष्ट है कि पूर्व में उसका नक्सलियों से संबंध रह चुका है। इसके बाद उसे सजा मिलनी चाहिए और संगठनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो उसके पीछें हैं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि अमूल्या के पिता ने कहा है कि उसे सजा मिलनी चाहिए और जमानत नहीं मिलनी चाहिए और वह उसका बचाव नहीं करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस संबंध में आयोजकों से बात कर रही है।

वारिस पठान के विवादित बयान पर भड़की स्वरा भास्कर, बोली- बैठ जाओ चचा!

बेटी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए-अमूल्या के पिता
इसी बीच अमूल्या के पिता वाजी ने कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह खुद को सुधार सके। उन्होंने कहा, 'यह गलती माफी के काबिल नहीं है। उसने भारतीय लोगों का काफी ठेस पहुंचाया है। मैं बेहद परेशान हूं। कानून के अनुसार उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, वह करीब 19 साल की है। हमें यह पता लगाना होगा कि उसने ऐसा क्यों कहा और कौन इसके पीछे है।'

CAA Protest: जामिया हिंसा के 28 वीडियो आए सामने, पुलिस पर पत्थर चलाते दिखे छात्र!

अमूल्या के घर के बाहर सुरक्षा मुहैया कराई गई
उन्होंने कहा, 'वह मेधावी लड़की है। जब मुझे पता चला कि वह सीएए-एनआरसी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रही हो तो मैंने उसे मना किया और कहा कि पहले वह अपनी शिक्षा पूरी करे।' पुलिस ने चिकमगलूर में कोप्पा स्थित अमूल्या के घर के बाहर सुरक्षा मुहैया कराई है क्योंकि कुछ लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.