नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को दी जा रहीं चिकित्सीय सुविधाओं को परखा। इसके बाद सीएम योगी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा।
विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री कोविड की तीसरी लहर में स्थिति का जायजा लेने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान और क्यामपुर गांव पहुंचे। कोविड के दौरान अपनी सरकार के कार्यो को गिनाते हुए उन्होंने विरोधी दलों पर हमला किया। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर से प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध नगर में आने से सिर्फ इसलिए संकोच करते थे कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए।
उन्हें सिर्फ अपने जीवन और सत्ता की चिता थी। जनता के लिए कोई काम नहीं किया। जनता के लिए उनके पास एजेंडा नहीं था। जनता के आर्थिक उन्नयन के लिए भी उन्होंने कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वे कई बार गौतमबुद्ध नगर आ चुके हैं और जनता के हित में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोविड की पहली व दूसरी लहर में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर बेहतरीन काम किया है। तीसरी लहर में कोविड मरीजों के लिए इंतजाम का जायजा लेने के लिए फिर से आए हैं।
पहले के मुख्यमंत्री यहां आने से थे डरते
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां आना मेरे लिए इसलिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पहले के मुख्यमंत्री यहां आने से डरते थे। उनको यहां आने से सत्ता से बाहर हो जाने डर लगता था। उनके लिए स्वयं का जीवन और सत्ता महत्वपूर्ण होती थी। लेकिन जनता के हितों के लिए उनके आर्थिक उन्नयन के लिए इन नेताओं के पास एजेंडा नहीं था, इसलिए वह ऐसा करते थे। मुझे कई बार यहां आने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर ज्यादा जोर दिया।
सीएम योगी के सरकारी दौरे से बना सियासी माहौल
सीएम योगी के इस दौरे का प्रोग्राम मंगलवार को ही अचानक से बना था और इस दौरे को सरकारी दौरा करार दिया गया था, जिसके संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई सूचना नहीं दी गई थी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दौरे में सम्मिलित भी नहीं किया गया। लेकिन इस सरकारी दौरे से बने सियासी माहौल को भाजपा के नेता अपने लिए लाभदायक मान रहे हैं।
सीएम का जिले में 19वां दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही मिथक तोड़ते आ रहे हैं। अपने इस कार्यकाल के अंतिम दौरे में वह इस संदेश को देने से भी नहीं चूके कि वह नोएडा आने से नहीं घबराए और बार-बार नोएडा आए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री यहां पर एक डर से नहीं आते थे कि उनका कार्यकाल पूरा नहीं होगा, लेकिन वह अपना कार्यकाल भी पूरा कर रहे हैं और बार-बार यहां पर आते भी रहे हैं। मार्च 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वह 25 दिसंबर 2017 को सबसे पहले नोएडा आये थे। उसके बाद से लेकर अभी तक वह 18 बार गौतमबुद्धनगर जिले में आ चुके हैं और बुधवार को यह उनका 19 वां दौरा था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
अपनी सरकार की 8वीं वर्षगांठ के मौके पर शिमला में रोडशो करेंगे PM मोदी
लद्दाख : 26 जवानों को ले जा रहा सैन्य वाहन नदी में गिरा, 7 की मौत
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की हाई कोर्ट के 6 न्यायाधीशों के...
महबूबा ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से लगाई मारी गई टीवी अभिनेत्री के...
हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में...
Drugs on cruise case: आर्यन खान को NCB की क्लीन चिट, नहीं मिला कोई...
फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, NC का बीजेपी पर वार- 'कीमत विपक्ष...
ड्रोन महोत्सव में बोले PM मोदी- 2014 से पहले के शासन में प्रौद्योगिकी...
J&K: TV एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दो आतंकी सहित चार को सुरक्षा बलों...
गोवाः ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने वाला पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार