Tuesday, May 30, 2023
-->
cm yogi arrives at ayodhya, take stock of bhoomi pujan preparations  sohsnt

भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे CM योगी, की राम लला की पूजा

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं। अयोध्या पहुंच कर सबसे पहले आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और भूमि पूजन को लेकर यहां के संतों से बात की। इसके बाद उन्होंने राम लला के दर्शन किए। सीएम राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेंगे।

अनुच्छेद 370 हटने की बरसी पर देशभर में कार्यक्रम आयोजन करेगी BJP


5 अगस्त को रखी जानी है आधारशिला
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को रखी जानी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी 5 अगस्त यानि भूमिपूजन के दिन अयोध्या जाना प्रस्तावित है। पीएम यहां आकर मंदिर की नींव रखेंगे। मंदिर निर्माण के भूमिपूजन का ये कार्यक्रम 5 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू होने की उम्मीद है।  

भूमि पूजन में शामिल होगी भगवान राम के ननिहाल की मिट्टी, मो. फैज लेकर जा रहे अयोध्या

विश्व हिन्दू परिषद ने की ये अपील
श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर लंबे अर्से तक लड़ाई लड़ने वाले विश्व हिन्दू परिषद ने भले ही कोरोना संकट को देखते हुए अपने कार्यक्रम में बदलाव कर लिया है। लेकिन समारोह को यादगार बनाने के लिए वीएचपी ने लोगों से आह्वान किया है कि वह पांच अगस्त को विशेषरूप से दीप जलाएं और अयोध्या में रहने वाले लोग मंदिर व राम जन्म भूमि पर फूलों की बारिश भी करें।

भूमि पूजन के लिए तैयारी पूरी! PM Modi गर्भगृह में स्थापित करेंगे 40 किलो चांदी की शिला

वीएचपी ने की ये अपील
हालांकि इसके लिए सुरक्षा उपायों पर अमल करने को भी कहा गया है। वीएचपी के मुताबिक लोगों से अपील की गई है कि वे अयोध्या में राम मंदिर की तरफ मुख करके दीप जलाएं और खुद को इस समारोह में शामिल मानें। वीएचपी राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के अनुसार प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतिफल अब राम मंदिर के रूप में जल्द ही सामने होगा।

उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने को लेकर पाबंदियां हैं, लेकिन लोग अपने घरों में ही दीप जलाकर इस उत्सव में खुद को शरीक मान सकते हैं। अयोध्या में इस उत्सव का आयोजन तीन अगस्त से ही आरंभ हो जाएगा।


 

comments

.
.
.
.
.