Friday, Jun 02, 2023
-->
cm yogi campaigning for bjp

उत्तराखंड में अपराधियों को संरक्षण न मिले, इसलिए फिर से बनाएं BJP सरकारः CM योगी

  • Updated on 2/12/2022

नई टिहरी/ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय और प्रतापनगर विधानसभा सीट से र्प्रत्याशी विजय सिंह पंवार के समर्थन में जिला मुख्यालय के प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आज उनके नेतृत्व में जिस तरह से यूपी का विकास हुआ है, ठीक उसी तर्ज पर उत्तराखंड की सरकार भी आगे बढ़ रही है। उन्होंने जनता को सचेत किया कि यूपी सरकार माफियाओं, गुंडों का सफाया कर उनकी परिसंपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहा है। ऐसा न हो कि कुछ अपराधी कानून की आंख में धूल झोंकर उत्तराखंड भाग आएं। ऐसे में यहां भी भाजपा की सरकार होनी जरूरी है। ताकि अपराधियों को यहां भी संरक्षण न मिले।

शनिवार को आयोजित जनसभा में यूपी के सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में फिर से यूपी में भाजपा की सरकार बन रही है। सभी सर्वे में स्पष्ट हो गया है कि यूपी में भाजपा 325 प्लस सीटें जीतेगी। कहा कि उत्तराखंड में भी फिर से भाजपा सरकार बने ताकि यूपी, उत्तराखंड और देश में एक ही सरकार हो और यहां ट्रिपल इंजन का फायदा जनता को मिले।

योगी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में चारधाम का विकास हो रहा है। केदारनाथ पुनर्निर्माण, बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान, देहरादून में सैन्य धाम बनने जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के लोग देवभूमि में मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलना चाहते हैं। कहा कि कांग्रेस नेतृत्वविहीन हो चुकी है। देश में वह रसातल पर चली गई है। जहां बची है वहां डुबोने के लिए भाई-बहन काफी हैं।

योगी बोले हिंदू होना गर्व की बात है। हालांकि भाजपा सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। कहा कि उत्तराखंड के लिए दिल्ली-देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे के लिए तत्काल उन्होंने बगैर देर किए भूमि व अन्य कार्यों के लिए एनओसी दी। कहा कि उत्तराखंड में लाखों लोगों को पर्यटन से रोजगार दिया जा सकता है। बागवानी, नेचुरल फार्मिंग, उद्यानिकी और वानिकी की यहां अपार संभावनाएं हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.