नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की पहली रीजनल रेल ‘रैपिडएक्स’ में महिला यात्रियों की सहुलियत का भरपूर ख्याल रखा गया है। प्रत्येक ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग से कोच आरक्षित रहेगा। इस कोच में सिर्फ महिलाओं को सफर करने की अनुमति मिलेगी। सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने को दिल्ली से मेरठ की दिशा में आगे से दूसरा कोच महिलाओं के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
जबकि मेरठ से दिल्ली की दिशा में ट्रेन के आखिरी से दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच से ठीक पहले महिला कोच होगा। महिला कोच की पहचान आसानी से हो सकेगी। इसके लिए प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफार्म पर और ट्रेन के डोर के खुलने के स्थान पर साइन या संकेतक लगाए गए हैं। महिला कोच की क्षमता 72 यात्रियों की होगी। इसके अलावा ट्रेन के अन्य कोच में भी महिलाओं के लिए 10 अतिरिक्त सीटें रिजर्व की गई हैं।
रैपिडएक्स में छोटे बच्चों के साथ सफर पर निकली महिलाओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके मद्देनजर एनसीआरटीसी ने आवश्यक कदम उठाए हैं। प्रत्येक उस स्टेशन पर जिसे अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों के साथ एकीकृत किया गया है, वहां पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का प्रावधान भी किया गया है। प्रत्येक ट्रेन में अटेंडेंट की नियुक्ति भी होगा। ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं से यात्रियों को अवगत कराने के अलावा सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में अटेंडेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ट्रेन अटेंडेंट की तैनाती प्रीमियम कोच में होगी। वह आवश्यकतानुसार जरूरतमंद यात्रियों की मदद करेगा। रैपिडएक्स में सफर के दरम्यान महिलाएं खुद को पूर्णत: सुरक्षित महसूस करेंगी। इसके लिए स्टेशन परिसर और उसके आसपास 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रत्येक स्टेशन पर प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी), ट्रेन में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर के लिए आरक्षित स्थान और प्रत्येक स्टेशन पर स्ट्रेचर लाने-ले जाने के लिए लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी द्वारा किए गए विभिन्न उपायों में से कुछ हैं। स्टेशनों पर डेडिकेटेड स्टेशन पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र बनाए गए हैं। एनसीआरटीसी का लक्ष्य 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे समूचे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को जनता के लिए परिचालित करने का है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी