Monday, Sep 25, 2023
-->
coal scam: court directs ed to question maneka gambhir in kolkata

कोयला घोटाला: कोर्ट ने ED को मेनका गंभीर से कोलकाता में पूछताछ करने का निर्देश दिया

  • Updated on 8/30/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कथित कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया कि वह कोलकाता स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से पूछताछ करे। अदालत ने ईडी से यह भी साफ कर दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करे। 

'सेंसेक्स क्षेत्रीय दलों का' का विमोचन, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- तलवारवाद से बड़ा खतरा

न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य ने केंद्रीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि वह अपने कोलकाता स्थित कार्यालय में सितंबर में या जब भी तलब किया जाता है, तब गंभीर से पूछताछ करे। अदालत ने निर्देश दिया कि इस मामले पर पांच सप्ताह बाद फिर से सुनवाई होगी। गंभीर ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के उस समन को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। गंभीर ने याचिका दायर कर एजेंसी को निर्देश देने की मांग की थी कि वह उन्हें कोलकाता में अपने समक्ष पेश होने की अनुमति दे। गंभीर का दावा है कि वह कोलकाता में रहती हैं।    

धर्म संसद मामला: कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के आरोपी जितेंद्र त्यागी को समर्पण करने का दिया निर्देश  

 अदालत ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को इसी मामले के सिलसिले में कोलकाता में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने की इजाजत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और आसनसोल और उसके आसपास के कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की खदानों से संबंधित कोयला खनन और चोरी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रहा है।     

गुजरात में ‘आप’ का चुनाव अभियान भाजपा के खिलाफ जन आंदोलन में तब्दील हो गया है : केजरीवाल

     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.