Friday, Sep 29, 2023
-->
coal scam delhi high court suspends former minister dilip ray jail sentence rkdsnt

कोयला घोटाला : हाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री दिलीप रे की सजा निलंबित की

  • Updated on 10/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1999 में झारखंड में कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितताओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की तीन वर्ष जेल की सजा मंगलवार को निलंबित कर दी। मामले से जुड़े एक वकील के मुताबिक, जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने सीबीआई को नोटिस जारी किया और रे की याचिका पर एजेंसी से जवाब मांगा। रे ने याचिका दायर कर मामले में खुद को दोषी ठहराने एवं सजा दिए जाने को चुनौती दी है। 

विवादों में घिरी अंखी दास ने फेसबुक से दिया इस्तीफा, विपक्ष ने उठाए थे सवाल

वकील ने कहा कि छुट्टी के दौरान मामले पर सुनवाई करने वाले उच्च न्यायालय ने अपील को स्वीकार किया और अगली सुनवाई की तारीख 25 नवंबर तय की।     अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला राज्यमंत्री रहे 68 वर्षीय रे को निचली अदालत ने सोमवार को तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई और उन पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी किया था। 

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को जारी किया नोटिस

रे के अलावा निचली अदालत ने उस समय मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी रहे प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्यानंद गौतम को भी तीन-तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई। दोनों की उम्र करीब 80 वर्ष है। इसने कैस्ट्रन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल) के निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल (75) को भी इतने ही वर्ष जेल की सजा दी। बहरहाल, निचली अदालत ने दोषी व्यक्तियों को एक महीने की जमानत दी ताकि वे फैसले को ऊपरी अदालतों में चुनौती दे सकें। 

CM रावत के खिलाफ लगे आरोप : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

इसने बनर्जी और गौतम पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया जबकि अग्रवाल को 60 लाख रुपये जुर्माना भरने के लिए कहा गया। इसने सीटीएल और कैस्ट्रन खनन लिमिटेड (सीएमएल) पर क्रमश: 60 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। दोनों कंपनियों को मामले में दोषी ठहराया गया था। निचली अदालत में सीबीआई की तरफ से पेश हुए लोक अभियोजक वी के शर्मा और ए पी सिंह ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी।     मामला झारखंड के गिरिडीह में 1999 में ब्रह्मडीहा कोयला ब्लॉक के आवंटन से जुड़ा हुआ है। 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी बांड योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.