Friday, Jun 02, 2023
-->
college-suspended-for-not-celebrating-bhagat-singhs-birth-anniversary

बिना अनुमति भगत सिंह जयंती मनाने पर कॉलेज ने छात्रा को किया निलंबित

  • Updated on 10/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने के कारण एक सरकारी कॉलेज ने कॉलेज की एक छात्रा को निलंबित कर दिया है। छात्रा ने निलंबन को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ‘‘दमन’’ करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानाचार्य की अनुमति के बिना सरकारी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती मनाने के कारण एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा एस मलाती को एक अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया।

विवादास्पद DSSB प्रश्न : दिल्ली के मंत्री ने जांच के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

इस संबंध में कॉलेज प्रधानाचार्य चित्रा ने कहा, ‘‘मलाती ने बिना अनुमति के सभा की जिससे परिसर में शांति पर असर पड़ा। इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया।’’ मलाती ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उसे अपने निलंबन के बारे में एक प्रोफेसर से पता चला।

अमित शाह की रणनीति के आगे गोवा में कांग्रेस पस्त, 2 विधायक BJP में

उसने कहा कि हालांकि कॉलेज अधिकारियों ने उससे कहा कि इस संबंध में उसके आवास पर पत्र भेजा गया था, लेकिन यह अब तक उसके घर नहीं पहुंचा है। प्रधानाचार्य ने कहा कि मलाती से कहा गया था कि वह बैठक के लिए संबंधित विभाग से अनुमति ले, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 22 अक्टूबर को जांच की जाएगी। उसके आधार पर भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.