नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। संगठन को और मजबूत करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों के साथ जगह-जगह बैठक कर रहे हैं। इस सिलसिले में ओम प्रकाश राजभर सोमवार को दिल्ली से सटे नोएडा पहुंचे। जहां सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राजभर ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी निकाय चुनाव हो या लोकसभा चुनाव सभी जगहों पर मजबूती के साथ लड़ेगी। आने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव हमारी पार्टी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया है। रामपुर और खतौली में पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं। शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव अपनी गाड़ी पर अपनी पार्टी का झंडा लगाकर चलते हैं और कहते हैं, परिवार एक है। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ में आने से कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
भाजपा अकेले नहीं जीत सकती लोकसभा चुनाव ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अकेले लोकसभा जीतने का दम नहीं है। भाजपा खुद राज्य में गठबंधन के दम पर जीती है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुभासपा भारतीय समाज पार्टी अभी से ही 2024 लोकसभा की तैयारी कर रही है। वर्तमान में किसी भी दल से गठबंधन को लेकर चर्चा नहीं हुई है। आने वाला समय तय करेगा कि किसके साथ गठबंधन करेंगे।
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...