नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत और चीन सीमा (India and China Border) पर एक बार फिर तनाव गहराने लगा है, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों से भारी सैन्य साजो समानों की तैनाती की जा रही है। इसी बीच दोनों देशों में बातचीत का दौर भी चल रहा है। बीते रविवार को पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में दोनों देशों की सेनाओं के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुशूल सेक्टर में 4 घंटे तक कमांडर स्तर की बातचीत की गई जिसमें तनाव कम करने को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।
राजनाथ सिंह और चीन के समकक्ष वेई फेंगे के बीच भी बातचीत बताया जा रहा है कि इससे पहले सोमवार, मंगलवार, बुधवार को भी दोनों देशों के सेनाओं के बीच 6 घंटे तक बातचीत की गई, बावजूद इसके समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। इतना ही नहीं सीमा पर तनाव को बढ़ते देख शुक्रवार को रूस की राजधानी मॉस्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के समकक्ष वेई फेंगे के बीच भी बातचीत हुई। रक्षा मंत्री ने कहा था कि सीमा पर यथास्थिति को बदलने की स्थिति चीन की कोशिश द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं भारतीय सैनिक बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं, वहीं भारतीय सैनिक पूरी तरह से सतर्क और किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।
पिछले महीने 29 और 30 तारीख की रात चीनी सैनिकों ने पैंगोंगझील के दक्षिण किनारे में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया था। इस घटना के बाद भारतीय सैनिकों ने चुशूल सेक्टर में कई ऐसे रणनीति स्थलों पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है। जहां से चीनी सैनिकों की हर गतिविधि पर नजर रखा जा सकता है। ऐसे में चीन ने बौखलाहट में इस क्षेत्र में सैनिकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही टैंक और टैंक रोधी मिसाइलएं भी तैनात कर दी है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा