Sunday, Apr 02, 2023
-->
comment on prophet: uddhav said the country had to face embarrassment due to bjp

पैगंबर पर टिप्पणी मामला: उद्धव ने कहा-भाजपा के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी

  • Updated on 6/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर ‘‘माफी मांगने का दबाव डाला।’’

भाजपा की गलतियों की कीमत कई वर्षों से चुका रहा है भारत: कांग्रेस

ठाकरे ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की चिंता है। 

केजरीवाल को आरोप मुक्त किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज, अंशु प्रकाश को झटका

उन्होंने हाल में कश्मीर में हिंदुओं की लक्षित हत्या की घटनाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के जरिये महाविकास आघाड़ी गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित करने के बजाय वहां (कश्मीर में) छापेमारी की जानी चाहिए।

अल-कायदा की धमकियों के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदार: शिवसेना 
शिवसेना ने नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर आतंकवादी संगठन अल-कायदा की ओर से दी गई धमकियों के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।      पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि जब देश में सब कुछ ठीक चल रहा था तो भाजपा के प्रवक्ता माहौल खराब करने और एक धर्म को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे।

दुनिया की नजरों में आ गया है मोदी सरकार का ‘हिंदुत्व का एजेंडा’ : माकपा 

  •  

राउत ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘धमकियों और देश में आतंकवाद की संभावित वृद्धि के लिए भाजपा जिम्मेदार है। अगर देश में कुछ भी होता है, तो इसके लिए केवल भाजपा ही जिम्मेदार है। भाजपा देश का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।’’उन्होंने कहा कि जब भाजपा प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की तो इस्लाम को मानने वाले आहत हुए। उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए अगर देश में कोई खतरा है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।’’भाजपा ने कथित अपमानजनक टिप्पणी पर विवाद के बाद रविवार को अपनी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। 


शिवसेना सांसद ने मृत कश्मीरी पंडित के परिवार से मुलाकात की
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू में राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की। भट की पिछले महीने कश्मीर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। चतुर्वेदी ने कश्मीर में समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा के लिए जोरदार पैरवी की। भट (35) को कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी मिली थी। उनकी 12 मई को आतंकवादियों ने बडगाम जिले के चदूरा में तहसीलदार के दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। चतुर्वेदी ने कहा, च्च् मैंने आज राहुल भट के परिवार के सदस्यों से जम्मू में उनके घर में मुलाकात की।’’ सांसद ने कहा कि शिवसेना कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाएगी और हमने घाटी में काम कर रहे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की। 
 

सलमान को धमकी भरा पत्र: लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंची मुंबई पुलिस

comments

.
.
.
.
.