Friday, Mar 31, 2023
-->
communal-tension-in-the-pathri-about-the-absconding-young-couple

फरार युवक-युवती को लेकर पथरी में साम्प्रदायिक तनाव, फ्लैग मार्च

  • Updated on 8/5/2018

हरिद्वार/ब्यूरो। पथरी क्षेत्र अंतर्गत गांव बहादरपुर जट में जबरदस्त तनाव बना हुआ है। अलग समुदाय के युवक-युवती के फरार होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ देर रात को मुकदमा दर्ज किया है। दो टीमें फरार युगल को बरामद करने को निकली हैं। रविवार को 8कांवड मेला के कारण और तनाव के मद्देनजर पुलिस ने गांव सहित पूरे एरिया में फ्लैग मार्च किया।

बहादरपुर जट गांव से युवक-युवती के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण शनिवार को तनाव हो गया। कुछ लोगों ने युगल के काम करने वाली फैक्ट्री में तोड़फोड की और फैक्ट्री के कर्मियों को पीटा था। पीएसी सहित कई थानों की पुलिस ने मामले को संभाला था। 

हरिद्वार में मेला, शिव भक्तों का रेला, सवा करोड़ से अधिक कांविड़ये पहुंचे तीर्थनगरी

रविवार को पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला है। अलग अलग समुदाय के युवक युवती के भाग जाने से गांव का माहौल खराब हो गया है। पक्ष के लोग आमने-सामने है। गांव की तनाव पूर्ण स्थित को देखते गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। 

युवती के पिता की तहरीर पर जव्वाद पुत्र शमशेर उर्फ छोटा, आलम पुत्र अहसान इलाही, शमशेर पुत्र दिन मोहम्मद, गुलजार पुत्र मुस्तकीम, जुल्फकार उर्फ भट्टू पुत्र रहमत, गफ्फार पुत्र जुल्फान निवासी गण सभी बहादरपुर जट के खिलाफ युवती को बहाल फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। 

एसओ दीपक कठैत ने बताया कि गांव में तनाव पूर्ण स्थित को देखते फ्लैग मार्च निकाला गया है। उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

आईएमए में तैनात मेजर पर दुष्कर्म का मुकदमा

विधायक यतीश्वरानंद के पास पहुँचा युवती पक्ष
हरिद्वार:  युवती पक्ष की ओर से बड़ी तादाद में लोग ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद व ग्राम प्रधान विकास कुमार के साथ युवती की बरामदगी को लेकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीेके से मिलने उनके कैम्प कार्यालय पर हरिद्वार पहुँच कर मुलाकात की। एसएसपी ने लड़की की बरामदगी का आश्वासन दिया ग।है।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि, गांव के लोगों में बेहद आक्रोश है। लड़की नाबालिग है। एसएसपी को सोमवार की सुबह से शाम तक का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में किशोरी बरामद नहीं होती है तो हालात और मुश्किल और बिगड़ सकता है। पुलिस इसे कदापि हल्के में ना ले।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.