Sunday, Jun 04, 2023
-->
communist-party-of-india-first-reaction-to-kanhaiya-kumar-joining-congress-rkdsnt

कांग्रेस में शामिल कन्हैया कुमार को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की आई पहली प्रतिक्रिया 

  • Updated on 9/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा कि कन्हैया कुमार की कम्युनिस्ट विचारधारा में कोई आस्था नहीं थी और उन्होंने खुद को पार्टी से निष्कासित कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार भाकपा नेतृत्व के प्रति ईमानदार नहीं थे। राजा ने कहा, ‘‘कुमार ने खुद को पार्टी से निष्कासित कर लिया है। वह पार्टी के प्रति ईमानदार नहीं थे। कन्हैया के आने से पहले भाकपा थी और आगे भी बनी रहेगी।’’ 

कन्हैया कुमार ने बताई कांग्रेस में शामिल होने की वजह, RSS पर साधा निशाना

उन्होंने यह दावा भी किया कि कन्हैया कुमार की कम्युनिस्ट विचारधारा में कोई आस्था नहीं थी। गौरतलब है कि कन्हैया कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बता दें कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि वह आज जो कुछ भी हैं वह कम्युनिस्ट विचारधारा की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में तेजी से बदलाव की जरुरत है। मौजूदा हालात में कम्युनिस्ट विचारधारा थम सी गई है। 

दिल्ली दंगे : कोर्ट ने दोषी पुलिसकर्मी के वेतन से 5000 रुपये की कटौती का दिया आदेश

comments

.
.
.
.
.