Thursday, Jun 01, 2023
-->
complete-development-plan-should-be-prepared-in-iit-delhi-pradhan

संपूर्ण विकास की रूपरेखा आईआईटी दिल्ली में तैयार हो : प्रधान

  • Updated on 9/3/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अगर हमें 21वीं सदी में देश और दुनिया की जिम्मेदारी लेनी है तो व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए रणनीति व रूपरेखा तैयार करनी होगी और यह आईआईटी दिल्ली में खासतौर पर तैयार होनी चाहिए। उक्त बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के हीरक जयंती समारोह कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहीं। 
दिल्ली के ऐतिहासिक अखाड़े, जहां युवा पहलवान सीख रहे हैं दांव पेंच

प्रधान में प्रधानमंत्री के पंच प्रण के संकल्प पर डाला प्रकाश
प्रधान ने कहा कि भारतीय शिक्षण संस्थानों को केवल परीक्षा लेने, प्रमाणपत्र बांटने तक सीमित नहीं रहना चाहिए तथा उन्हें लोगों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का वाहक बनना चाहिए। आईआईटी केवल एक संस्थान नहीं हैं बल्कि 21वीं सदी का वैश्विक नागरिक बनाने का शीर्ष केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि क्या हम केवल प्रौद्योगिकी विकास से जुड़ी उपलब्धियों को ही विकास कहेंगे अथवा हमारी आईआईटी को दुनिया के 700 करोड़ लोगों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का वाहक बनना चाहिए । शिक्षण संस्थानोंा को 21वीं सदी में देश और दुनिया की जिम्मेदारी लेने वाले संस्थान के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आईआईटी, दिल्ली, भारतीय संसद का ज्ञान सहयोगी (नालेज पार्टनर) बनना चाहता है और इस दिशा में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। हमारे विश्वविद्यालय, कालेज, संस्थान हमारे ज्ञान सहयोगी हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के पंच प्रण के संकल्प के बारे में भी बात करते हुए कहा कि साल 2022 तक 5जी प्रौद्योगिकी लागू होने की संभावना है, इससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.