Thursday, Jun 01, 2023
-->
confirmation-of-rape-in-gangrape-medical-report

भाऊवाला गैंग रेप-मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की हुई पुष्टि

  • Updated on 9/19/2018

देहरादून/ब्यूरो। बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में मेडिकल रिपोर्ट से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज किये गये हैं। साथ ही कोर्ट में पीड़िता के पिता के भी बयान दर्ज हुए। बताया गया है कि दोनों ने कोर्ट में आरोपो को दोहराया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ के मुताबिक पीड़िता के एडीजे मंजु सिंह की कोर्ट में अपने 164 के बयान दर्ज कराये गये हैं। बताया है कि पीड़िता और उसके पिता दोनों ने अपने आरोपो को कोर्ट मे दोहराया है। जानकारी दी गई है कि पीड़िता की शिकायत को सुनने के बाद ही उसके पिता ने सहसपुर थाने में तहरीर दी थी।

ये ही वजह है कि पीड़िता और उसके पिता दोनों के कोर्ट में बयान दर्ज हुए है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया था। जिसमे रेप की पुष्टि हो गई है। पीड़िता के गर्भवती होने की शिकायत पर जांच की जा रही है। इसी आधार पर नर्सिंग होम पर लगे आरोपी की भी जांच की जा रही है।

सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का वॉकआऊट, सत्तापक्ष के सवालों से सरकार हुई असहज

स्कूल डायरेक्टर,प्रिंसिपल, सहित आरोपी स्टॉफ को जमानत नही मिली
बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया है कि एडीजे गुरबख्श सिंह की कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। जिसमें सोमवार को सुनवाई होगी। राजीव शर्मा के मुताबिक पुलिस ने गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट ने 201 और 120 बी का आरोपी माना है। लेकिन पुलिस ने इसके अतिरिक्त कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। राजीव शर्मा के मुताबिक सोमवार को अपना पक्ष कोर्ट में समक्ष रखा जायेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.