Tuesday, Oct 03, 2023
-->
confirmation-of-tb-in-6-month-old-child-did-not-get-treatment-sent-to-delhi

6 माह के बच्चे में टीबी की पुष्टि, नहीं मिला उपचार, भेजा दिल्ली

  • Updated on 5/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद आखिरकार कैसे टीबी रोग के मरीजों से मुक्त होगा, जब दवाई से लेकर अन्य संसाधनों का अभाव हो। जहां दवाई के अभाव में 6 माह के बच्चे को सरकारी स्तर पर उपचार नहीं मिलने पर दिल्ली लेकर जाना पड़ा। यहां से बच्चे का उपचार चल रहा है। टीबी रोगियों की जांच के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। 
इसी कड़ी में लोनी में एक 6 महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

6 महीने के बच्चे में टीबी संक्रमण मिलने से विभाग में भी हडक़ंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्चे की मां भी टीबी संक्रमित है। आशंका है कि बच्चे को मां से ही संक्रमण लगा है। बच्चे का वजन भी महज 4 किलो है। जबकि विभाग के पास जो दवाएं हैं, वे कम से कम 14 किलो वजन वाले बच्चों के लिए हैं।

लिहाजा बच्चे का उपचार जिले में संभव नहीं है। उपचार के लिए बच्चे को दिल्ली भेजा गया है। जहां से फिलहाल उसकी जांच के बाद उपचार का आश्वासन मिला है। बताया जा रहा है कि टीबी रोग से ग्रस्त कम आयु के बच्चें की सूचना शासन को भी भेजी गई है। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि ट्रू-नेट मशीन से टीबी सैंपल की जांच के लिए कई माह बाद भी टेस्टिंग चिप नहीं मिल सकी है। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. डीएम सक्सेना का कहना है कि इतने कम उम्र के बच्चे में पहली बार टीबी संक्रमण की पुष्टि होना देखा गया है। यहां उपचार नहीं होने पर बच्चे को दिल्ली भेजा गया है। यहां बच्चे का उपचार शुरु कर दिया गया है। साथ ही विभागीय स्टाफ को बच्चे की नियमित निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कम आयु वाले बच्चों का उपचार जिले में हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में शासन को भी पत्र लिखा गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.