Sunday, Sep 24, 2023
-->
congress-accuses-that-narendra-modi-government-is-running-mob-lynching-movement

कांग्रेस का तंज- शायद लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हो लोकपाल की नियुक्ति

  • Updated on 7/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शायद 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले लोकपाल की नियुक्ति करें। सिंघवी ने कहा, 'लोकपाल की नियुक्ति के बारे में मैंने लेख लिखा है, आपके समक्ष प्रेस वार्ता 10 बार की है। अगर कभी लोकपाल की नियुक्ति केंद्र में हो गई तो शायद 2019 के चुनाव के कुछ चंद दिन पहले होगी, अगर हुई तो?'

कठुआ रेप-मर्डर केस : आठवें किशोर आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा, '13 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी जी ने गुजरात में लोकायुक्त नहीं बनने दिया। 2019 में जब वह हटने वाले होंगे तो शायद लोकपाल की नियुक्ति हो जाए। वैसे वह अगले साल हटेंगे।'    

पंजाब में ड्रग्स माफिया के सफाए के लिए अमरिंदर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर सिंघवी ने कहा, 'मैं ये नहीं कह सकता कि हमारे आक्रमण का क्या स्वरुप होगा, लेकिन निश्चित रुप से हमारे पास जनता से जुड़े कई कई मुद्दे हैं जैसे जम्मू-कश्मीर की स्थिति, लिंचिंग, कमजोर आर्थिक व्यवस्था, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, भ्रष्टाचार। अब किसी भी मुद्दे के आधार पर अविश्वास मत के लिए सहमति बनती है तो सरकार तैयार रहे।'

मोदी सरकार में चल रहा है 'लिंचिंग मूवमेंट'

कांग्रेस ने देश के विभिन्न स्थानों पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटनाओं को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' चल रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल किया कि क्या नफरत, अराजकता और जंगलराज ही मोदी जी का नया भारत है?

 दाती महाराज के खिलाफ CBI जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका

सिंघवी ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा, 'गांधी जी ने कहा था कि असहिष्णुता एक तरह की हिंसा है और विकास के रास्ते की बड़ी अड़चन है।'  उन्होंने आरोप लगाया, ' देश में नफरत, हिंसा और अविश्वास का माहौल हावी हो गया है। ऐसा स्वंतत्र भारत के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ। इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' शुरू हो चला है। ऐसे मूवमेंट के बारे में कभी नहीं सुना।' 

कांबली की पत्नी ने बिना सोचे जड़ा सिंगर के पिता को थप्पड़, Video में दिखा सच!

अभिषेक सिंघवी ने पूछा कि नफरत, अराजकता और जंगलराज ही मोदी जी का नया भारत है? उन्होंने कहा, 'एक महीने में 28 लोगों की लिंचिंग हुई है। क्या कभी भारत ऐसा था? सिंघवी ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले, यूपी के हापुड़, झारखंड, त्रिपुरा, गुजरात और राजस्थान में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। 

कठुआ कांड के 3 गवाह SIT से परेशान, SC ने कहा- हाई कोर्ट में करें अपील

उन्होंने कहा, 'इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि विभाजनकारी और अविश्वास का माहौल तैयार किया जा रहा है। भीड़ को भेड़िया बनने की प्रवृति पर रोक नहीं लगाने की नीति निंदनीय है।' उन्होंने कहा कि सख्त कानूनी कार्रवाई और सरकार की नीतियों में बड़ा सुधार करके इस तरह की घटनाओं को काबू किया जाना चाहिए। 

पीएम मोदी की रैली से पहले गुर्जरों को मनाने में जुटी वसुंधरा सरकार

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.