Saturday, Jun 10, 2023
-->
congress adhir pm narendra modi deadline for linking aadhaar and pan should be extended

अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा बढ़ाई जाए

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए तय समय सीमा और छह महीने तक बढ़ाई जाए और 1000 रुपये का शुल्क भी खत्म किया जाए।

क्षेत्रीय दल 2024 में भाजपा को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे : अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने राजस्व विभाग की ओर से जारी उस अधिसूचना का उल्लेख किया है जिसमें लोगों से कहा गया है कि वे 31 मार्च, 2023 तक 1000 रुपये का शुल्क देकर आधार और पैन को ऑनलाइन लिंक कर लें।

PMO का अफसर बनकर आए गुजरात के ठग किरन पटेल को न्यायिक हिरासत में भेजा

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत बड़ी संख्या में भारतीय गरीबी से घिरे हुए हैं तथा वे देश ऐसे कोनो में रहते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा कम है। बिचौलिये ग्रामीण इलाकों में लोगों से शुल्क के तौर पर पैसे भी वसूलने लगे हैं।'' चौधरी ने आग्रह किया कि शुल्क का प्रावधान खत्म किया जाए।

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का प्रारंभिक जवाब भेजा, मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस

comments

.
.
.
.
.