नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निर्भया (Nirbhaya) के दोषियों को 7 साल बाद फांसी दिए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) का इस्तेमाल नहीं हुआ।
निर्भया कांड : फांसी से 3 घंटे पहले कोर्ट ने इस तरह फेरा दोषियों के मंसूबों पर पानी
कांग्रेस का आरोप कांग्रेस नेता अमी याग्निक (Ami Yagnik) ने शुक्रवार को संसद परिसर में कहा कि न्याय हुआ है, लेकिन देर से हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्भया फंड का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ। इसके तहत महिला स्टेशन, पीसीआर वैन और पीड़िता को आर्थिक मदद देने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन सरकार ने इसका उपयोग नहीं किया।
निर्भया की मां आशा देवी बोलीं- लंबे संघर्ष के बाद मिला इंसाफ और सुकून
न्याय हुआ, लेकिन विलंब से हुआ अमी ने दावा किया कि इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में बहुत बढ़ोतरी हुई। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने कहा, 'सही मायनों में आज महिलाओं को न्याय मिला है। लेकिन न्याय इतना विलंब हुआ है इससे साबित होता है कि न्यायिक व्यवस्था में कमजोरी है।' गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।
निर्भया इंसाफ: चारों दोषियों का पोस्टमार्टम शुरु, परिवार को सौंपे जाएंगे शव
क्या है निर्भया फंड निर्भया फंड बनाया था जिसमें हर वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। गृह मंत्रालय ने 2015 में इस फंड के लिए आवंटित धन का मात्र एक फीसदी खर्च होने की वजह से इसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को निर्भया फंड के लिए नोडल एजेंसी बना दिया। इस फंड के तहत पूरे देश में बलात्कार संबंधित शिकायतों और मुआवजों के निस्तारण के लिए 660 एकीकृत वन स्टॉप सेंटर बनने थे। जिससे पीड़ितओं को कानूनी मदद के साथ-साथ उनकी पहचान भी छिपी रहे।
निर्भया कांड : पुलिस की स्मार्टनेस की वजह से ऐसे पकड़े गए थे निर्भया के दोषी
कितनों की सहायता कर पाई सरकार 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस भेजा था कि अभी तक निर्भया फंड का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया है। इसी के लिए नोडल एजेंसी का भी गठन किया गया है। जिसे केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक अन्य मंत्रालयों की योजनाओं में इस फंड के इस्तेमाला का रिव्यू करना था। निर्भया फंड के अंतर्गत अभी तक 2,195.97 करोड़ रुपये के 18 प्रपोजल विभिन्न मंत्रालयों से आए हैं जिनमें से 2,187.47 करोड़ रुपये के 16 प्रपोजल को एक उच्चस्तरीय कमिटी ने मंजूरी दे दी है।
महिला सुरक्षा की बजाए यहां हो रहा निर्भया कोष का इस्तेमाल, हुआ विरोध
निर्भया फंड का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इस फंड का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सेंट्रल विक्टिम कॉम्पेन्सेशन फंड है ये बलात्कारी पीड़िताओं को वित्तीय मदद देने के लिए बनाया गया है। इसके तहत सरकार ने 200 करोड़ का फंड बनाया और घोषित किया। इसके तहत रेप या ऐसिड अटैक की पीड़िताओं को 3 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें 50 फीसदी राशि राज्य सरकारों को देना है हालांकि राज्य सरकार अपना हिस्सा नहीं दे रही है। उनका कहना है कि उनके पास फंड की कमी है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी