Friday, Jun 09, 2023
-->
Congress appeals Lok Sabha speaker exclude Rahul comments from parliamentary proceedings

राहुल की टिप्पणियों को संसदीय कार्यवाही से बाहर करने पर कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से की अपील

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि "राष्ट्र के व्यापक हित'' को देखते हुए राहुल गांधी की कई टिप्पणियों को हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करें और इन्हे फिर से कार्यवाही का हिस्सा बनाएं।

कांग्रेस का सवाल - क्या NSE और SEBI पर अडाणी समूह पर नरमी बरतने का दबाव था?

  •  

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने बिरला को पत्र लिखकर यह आग्रह किया। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी की ओर से अडाणी समूह का मामला उठाये जाने का हवाला दिया। चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी जी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट और स्टॉक बाजार से संबंधित हेराफेरी में अडाणी समूह की कथित संलिप्तता से जुड़े मुद्दे के बारे में कुछ तथ्य रखे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ सवाल भी पूछे थे।"

PM मोदी का डिग्री विवाद: गुजरात यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट में रखा अपना पक्ष

उनके अनुसार, राहुल गांधी के वक्तव्य के बड़े हिस्से को सदन की कार्यवाही से हटाया गया जिस कारण पूरा भाषण ही अस्पष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि संविधान संसद के भीतर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। उन्होंने आग्रह किया कि राष्ट्र के व्यापक हित को देखते हुए राहुल गांधी के भाषण को पूरी तरह (कार्यवाही में) प्रकाशित करना चाहिए।

अडानी प्रकरण पर अखिलेश यादव बोले- भाजपा सिर्फ एक उद्योगपति की करती है मदद

चौधरी ने कहा, "आपसे आग्रह है कि आप अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें।" राहुल गांधी ने अपनी कुछ टिप्पणी लोकसभा की कार्यावाही से हटाए जाने के बाद बुधवार को सवाल किया था कि ऐसा क्यों किया गया है? 

मोदी सरकार ने कॉलेजियम से दोबारा भेजे गए 10 प्रस्तावों पर पुनर्विचार करने को कहा 

comments

.
.
.
.
.