Friday, Jun 02, 2023
-->
congress appeals to lok sabha speaker not to reduce the time of question hour rkdsnt

कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से की प्रश्नकाल का वक्त कम नहीं करने की अपील

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को शुक्रवार को पत्र लिख संसद (Parliament) के आगामी सत्र में प्रश्न काल और शून्य काल का वक्त कम करने के प्रस्ताव पर असहमति जताई और कहा कि इससे सांसद राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को नहीं उठा पाएंगे। 

अदालत का एल्गार परिषद मामले में कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को जमानत देने से इनकार

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने बिड़ला को दो पेज के पत्र में यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कार्यवाही के दो महत्वपूर्ण हिस्सों का वक्त नहीं कम किया जाए। चौधरी ने सांसदों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए सभापति द्वारा किए जा रहे प्रयासों को ‘‘पूरी तरह से सराहनीय’’ बताया। संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। 

मप्र में उपचुनाव के लिए भाजपा, कांगेस से पहले बसपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

चौधरी ने कहा,‘ ऐसा प्रतीत होता है कि सत्र के दौरान प्रश्न काल और शून्य काल का वक्त कम करने का प्रस्ताव है और यह समय आवंटन पर पाबंदी लगाने के साथ ही सदस्यों द्वारा दायर किए जा सकने वाले नोटिसों की संख्या को सीमित करके किया जाएगा।’

रिया बोलीं- मां को छोड़ देने की वजह से अपने पिता से नाराज थे सुशांत राजपूत

उन्होंने कहा,‘‘ आप इस तथ्य को सराहेंगे कि संसद में प्रश्न उठाना और शून्य काल में जनहित के मुद्दों को उठाना सदस्यों को हासिल प्रक्रियागत तरीकों में अहम है जिससे वे राष्ट्रीय और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुद्दों और वक्त को सीमित करना ‘‘ चुने गए प्रतिनिधियों के लिए और वह भी वर्तमान वक्त को देखते हुए सही नहीं होगा।’’

रिया ने कभी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया : वकील का दावा

 

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.