Friday, Sep 29, 2023
-->
congress ask pm narendra modi what will you do after coronavirus lockdown 3.0 rkdsnt

कांग्रेस ने Video जारी कर PM मोदी से पूछा- लॉकडाउन 3.0 के बाद देश को संबोधित करेंगे या...

  • Updated on 5/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस संक्रमण के लॉकडाउन का तीसरा चरण जल्द ही 17 मई को खत्म होने जा रहा है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सिलसिले में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विस्तार से चर्चा करेंगे। इस बातचीत में बहुत से विकल्प देखने को मिल सकते हैं। देखना होगा कि केंद्र सरकार किस तरह का फैसला लेती है। लेकिन, इससे पहले विपक्ष कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। 

कोरोना संक्रमण : नितिन गडकरी को पसंद आया केरल मॉडल, लेकिन गुजरात...

लॉकडाउन 3.0 : 17 मई के बाद कौन सा रास्ता अपनाएगी मोदी सरकार, बहस शुरू

लॉकडाउन के साथ कांग्रेस ने पीएम मोदी के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, 'लॉकडाउन 3.0 जल्द ही खत्म हो जाएगा, लेकिन जनता के अनगिनत सवाल हैं। क्या प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए बताएंगे कि 17 मई के बाद क्या होगा? या वह चुपचाप तरीके से दूसरा आदेश जारी कर देंगे?'

कन्हैया कुमार ने लॉकडाउन के सताए मजदूरों का दर्द कुछ इस तरह किया बयान

इसके साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें अब तक तीन चरणों के लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार कटाक्ष करने की कोशिश की गई है। इस वीडियो में कोरोना लॉकडाउन 1.0 पर 21 दिनों के समय का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को शेयर किया गया है। 

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को पद से मुक्त करने के दिए निर्देश

इमसें पीएम महाभारत युद्ध को 18 दिन में जीतने का उल्लेख करते हैं। उस दौरान देश में कोरोना के मामले सिर्फ 525 ही थे। 21 दिनों बाद कोरोना मामले 11,485 हो गए। ऐसे में सवाल उठा कि क्या लॉकडाउन के कोरोना संक्रमण का चक्र टूटा। 

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

14 अप्रैल को लॉकडाउन 2.0 घोषित किया गया और इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया। इस दौरान पीएम ने कहा कि धैर्य बनाकर हम कोरोना को परास्त कर देंगे। लॉकडाउन 2.0 भी जब खत्म हुआ तो 3 मई तक कोरोना के पॉजिटिव मामले 42,546 हो गए। 

AAP महिला नेता ने @pokershash के खिलाफ दर्ज कराई FIR, प्रशांत भूषण का मिला साथ

इसके बाद लॉकडाउन 3.0 को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया, जो अब 17 मई को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी इस बार क्या करेंगे। क्या इस बार वह टीवी पर आएंगे और लोगों को बताएंगे कि अब देश को क्या करना है या पीएम सिर्फ एक आदेश जारी कर देंगे। 10 मई तक ही कोरोना मामले बढ़कर 59,662 हो गए हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.