नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीन (China) के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी बीच भारत और चीन के रक्षा मंत्री के बीच शुक्रवार को बातचीत हुई। इस वार्ता को लेकर आज कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से आग्रह किया कि वह देश को विश्वास में लें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि चीन के साथ विभिन्न स्तरों पर हुई बातचीत का नतीजा क्या निकला?
भारत-चीन सीमा विवाद पर विदेश सचिव बोले- 40 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ, यह अभूतपूर्व स्थिति है
कांग्रेस ने उठाए सवाल सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चीन के रक्षा मंत्री से बातचीत की। इससे पहले विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से बात की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने चीनी समकक्ष से दो बात की। राजदूत के स्तर पर कई बार बातचीत हुई। इन बातचीत का नतीजा क्या निकला?' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी, देश को विश्वास में लीजिए। यह बताइए कि चीन हमारी सरजमीं से कब्जा कब छोड़ेगा? चीन से कब आंखों में आंख में डालकर बात होगी?'
Modi Govt repeatedly talks to China-: EAM level - 1 time, NSA level - 2 times, Our Ambassador to China - 2 times, WMCC level - 4 times, Core Commander level - 5 times, Defense Minister level talks. What’s the outcome of these talks? When will PM show “लाल आँख” to #China? pic.twitter.com/9AZc0IwiEd — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2020
Modi Govt repeatedly talks to China-: EAM level - 1 time, NSA level - 2 times, Our Ambassador to China - 2 times, WMCC level - 4 times, Core Commander level - 5 times, Defense Minister level talks. What’s the outcome of these talks? When will PM show “लाल आँख” to #China? pic.twitter.com/9AZc0IwiEd
राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री के बीच हुई वार्ता, सीमा पर तनाव कम करने पर रहा जोर
विरोधाभासी बयान से होती है चिंता वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने पत्रकारों से कहा, 'हम आशा करते हैं कि सरकार पूरी वस्तुस्थिति से देश का अवगत कराएगी। सरकार के भीतर से ही कई बार विरोधाभासी बयान आते हैं जिससे चिंता होती है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीद भी करती है कि सरकार इस मामले का बातचीत से हल निकालेगी और देश की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
चीन के रक्षा मंत्री ने जताई राजनाथ सिंह से मिलने की इच्छा, जयशंकर ने कहा- बातचीत ही विकल्प
भारत के रक्षा मंत्री की दो टूक गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष वेई फेंघे से मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष से दो टूक कहा कि चीन ने लद्दाख में यथा स्थिति बदलने की कोशिश की, जो द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है।
VHP ने Twitter पर हिंदू देवी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए किया केस
सीमा विवाद पर पहली उच्च स्तरीय बैठक पूर्वी लद्दाख में मई में सीमा पर हुए तनाव के बाद से दोनों ओर से यह पहली उच्च स्तरीय बैठक थी। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गतिरोध दूर करने के लिए चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ फोन पर बातचीत कर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान सिंह ने पूर्वी लद्दाख में यथा स्थिति को बनाए रखने और सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिया। रक्षा मंत्री सिंह और चीनी रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही के बीच यह बैठक दो घंटे 20 मिनट तक चली।'
बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा- सरकारी नौकरियों के सृजन पर रोक संबंधी आदेश वापस ले सरकार
चीन के रक्षा मंत्री ने की थी बातचीत की पेशकश भारतीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा सचिव अजय कुमार और रूस में भारत के राजदूत डी बी वेंकटेश वर्मा भी थे। सूत्रों ने बताया कि चीन के रक्षा मंत्री ने बातचीत की पेशकश की थी। दोनों नेता एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को में हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ में अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए विश्वास का माहौल, गैर-आक्रामकता, अंतरराष्ट्रीय नियमों के प्रति सम्मान तथा मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है।
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...