Tuesday, May 30, 2023
-->
congress asked shivraj on bad words of bjp candidate tell shivraj chauhan maun rkdsnt

भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल पर अब कांग्रेस ने शिवराज से पूछा- कल कहां मौन धरना देंगे

  • Updated on 10/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हो चुकी अपने मंत्रिमंडल की तत्कालीन महिला के लिए ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।

राफेल डील को लेकर प्रशांत भूषण ने अब पर्रिकर का वीडियो किया शेयर

इस बयान पर भाजपा ने कमलनाथ को सामंतवादी सोच वाला व्यक्ति बताकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर मौन धरना दिया है। अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल पर शिवराज पर सियासी वार किया है।

बिहार चुनाव: लोजपा से पल्ला छुड़ाने में जुटी भाजपा, अंदरूनी साठगांठ की चर्चा से परेशान

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बीजेपी प्रत्याशी के बिगड़े बोल, —कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को “रखैल” कहा। शिवराज जी, आपके प्रत्याशी ने नारी के लिये जिन शब्दों का उपयोग किया है उसने बीजेपी की असलियत सामने ला दी है। —कल कहाँ मौन धरना देंगे ये बता दीजिये। “बीजेपी हटाओ, बेटियाँ बचाओ”

 

इसको लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर तंज कसा है। 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाक, बांग्लादेश से भी पीछे भारत, प्रशांत भूषण ने कसा तंज

चिदंबरम ने बाइडेन की टिप्पणी को लेकर मप्र, बिहार के वोटरों से की खास अपील

अपने ट्वीट में दिग्विजय लिखते हैं, 'कमलनाथ जी ने किस संदर्भ में इमरती देवी जी को “Item” कहा मैं नहीं जानता। लेकिन विरोध में भाजपा ने मौन रखने का निर्णय समझ से परे है। जब हाथरस में दलित युवती का बलात्कार हुआ तब भाजपा द्वारा एक शब्द इस घटना के ख़िलाफ़ में क्यों नहीं निकला? मामा मदारी का रोल ना करो नाटक नौटंकी बंद करो।'

कोरोना महामारी में पीएम मोदी ने देश को अपने हाल पर छोड़ दियाः सोनिया गांधी

बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा, ‘‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’’ इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगती है। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है? ये क्या आइटम है?’’ 

जम्मू-कश्मीर विशेष दर्जे को लेकर कांग्रेस भी नेशनल कांफ्रेस, पीडीपी के साथ आई

इस पर वहां मौजूद जनता ने खूब तालियां बजाई और कमलनाथ हंसते हुए मंच से दोहराते रहे, ‘‘ये क्या आइटम है? सुरेश राजे जी का साथ दीजिएगा।’’ इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महिला के लिए कमलनाथ ने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है। 

निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।’’ 

धर्म को राजनीति, सरकार से अलग किए बगैर धर्म निरपेक्षता नहीं :येचुरी

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.