नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर मंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है। इस बार कांग्रेस ने पीएम मोदी (PM Modi) के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत (India) में सब ठीक है।
#HowdyModi पर कांग्रेस का वार, कहा- PM ने विदेश नीति के सिद्धांत का उल्लंघन किया
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि जब मंहगाई, बेरोजगारी और अपराध की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे कह सकते हैं कि देश में सब कुछ ठीक है। दिल्ली (Delhi) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कांग्रेस की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने कहा कि जब भारत में सब ठीक है तो जरूरी चीजों के दाम कैसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही, ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी छाई हुई है लेकिन केंद्र सरकार (Central Government) कुछ नहीं कर रही है।
LIVE: Congress Party briefing by @Sharmistha_GK, Spokesperson, AICC https://t.co/Qc8rjc90lI — Congress Live (@INCIndiaLive) September 24, 2019
LIVE: Congress Party briefing by @Sharmistha_GK, Spokesperson, AICC https://t.co/Qc8rjc90lI
चिदंबरम का #HowdyModi पर तंज, कहा- बेरोजगारी को छोड़कर भारत में सब अच्छा है
पार्टी प्रवक्ता र्शिमष्ठा मुखर्जी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री यह कहकर अपना पीछा नहीं छुड़ा सकते कि भारत में सब अच्छा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'महंगाई बढ़ रही है। पिछले सात दिन से पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में एक्साइज ड्यूटी बढ़ी और दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में भी इसे बढ़ा दिया गया। अब एक्साइज ड्यूटी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।'
र्शिमष्ठा ने कहा, 'मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये और डीजल की कीमत 73 रुपये हो गयी है। दिल्ली में प्याज की कीमत 70 रुपये से ज्यादा है। दूसरी सब्जियों की कीमत भी ज्यादा है।' उन्होंने सवाल किया कि हम सरकार से जानना चाहते हैं कि वह मंहगाई कम करने के लिए क्या कर रही है?
#HowdyModi के जवाब में थरूर ने शेयर की नेहरू की तस्वीर, यूजर्स ने लगा दी क्लास
र्शिमष्ठा ने कहा, 'एक अनुमान के मुताबिक, मौजूदा समय में करीब आठ करोड़ लोग बेरोजगार हैं। दूसरी तरफ कुछ महीने में ही लाखों लोगों की नौकरी चली गई। ऑटो क्षेत्र में मंदी बढ़ती जा रही है, विनिर्माण इकाइयां बन्द हो रही हैं, कृषि में भी रोजगार घट रहा है।' उन्होंने कहा, 'इस समय सरकार और समाज के लिए बड़ी चुनौती युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करना है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश और समाज के लिए खतरा बढ़ सकता है।'
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा,'महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अपराध बहुत बढ़ गये हैं। दिल्ली का हाल भी अलग नहीं है।' उन्होंने तंज किया, 'मोदी जी बोलते हैं कि स्मार्ट सिटी बनाएंगे, अच्छी बात है। लेकिन हमारा कहना है कि स्मार्ट सिटी से पहले देश की राजधानी को सुरक्षित करिए।' उन्होंने यह सवाल भी किया कि इन सबके बावजूद कोई कैसे कह सकता है कि सब कुछ अच्छा है?'
कॉरपोरेट बिचौलिए दीपक तलवार की CBI ने आरोप पत्र के जरिए बढ़ाई मुश्किलें
कांग्रेस ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के हालात पर चिंता जताई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि यह शर्म की बात है कि बीएसएनएल (BSNL) के कर्मचारियों की दलीलें बहरी पीएम मोदी और उनकी सरकार के कानों पर नहीं पड़ रही है। बीएसएनएल या अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारी जबरदस्त रूप से पीड़ित हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
It's a shame that the pleas of BSNL employees are falling on deaf ears. Neither PM Modi nor his govt. have any concern for BSNL or other PSUs that are suffering tremendously. https://t.co/6RMgss7jMF — Congress (@INCIndia) September 24, 2019
It's a shame that the pleas of BSNL employees are falling on deaf ears. Neither PM Modi nor his govt. have any concern for BSNL or other PSUs that are suffering tremendously. https://t.co/6RMgss7jMF
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने की PM मोदी की तारीफ, प्रधानमंत्री ने ऐसे दिया जवाब
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा था। चिदंबरम ने कहा था, 'बेरोजगारी को छोड़कर, नौकरियों पर संकट, कम वेतन, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में तालाबंदी, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना, ये सब छोड़कर भारत में सब अच्छा है।'
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
दिल्ली: डेढ लाख से भी कम रुपये में झुग्गी वालों को केजरीवाल सरकार...
Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
Delhi Weather Updates: कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, जानें कैसा है...
पीएम मोदी और योगी देश के सबसे लोकप्रिय नेता, आज चुनाव हो तो भी BJP को...
Coronavirus Live: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 85...
उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा
आज होगी CWC की बैठक, नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होने की संभावना
वेतन का भुगतान नहीं होने के मामले में कोर्ट ने केजरीवाल सरकार, MCD से...
किसान संगठनों ने 11वें दौर की वार्ता से पहले खारिज किए मोदी सरकार के...
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के खिलाफ याचिका पर केंद्र और अन्य को SC का...