Friday, Jun 09, 2023
-->
congress attacked bjp regarding terrorist talib hussain shah, raised questions

आतंकी तालिब हुसैन शाह को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, उठाए सवाल

  • Updated on 7/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने खोखले राष्ट्रवाद की आड़ में देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी है। खेरा ने कहा, भाजपा सरकार में सुरक्षा तंत्र इतना कमजोर हो चुका है कि गृहमंत्री के साथ आतंकवादी खड़ा रहता है और सुरक्षा एजेंसियां पहचान ही नहीं पाती। देश सुरक्षित हाथों में नहीं है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, जब हिंसा भड़काने वालों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है, तो फिर सुरक्षा एजेंसियों की क्या जरूरत है? वैसे प्रधानमंत्री जी, हिंसा भटकाने वाले 'भाजपाई पटके' से जरूर पहचाने जा सकते हैं।'


कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। हालांकि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि तालिब हुसैन पत्रकार बनकर भाजपा कार्यालय में आता था। रैना ने यह भी कहा था कि ऐसा लगता है कि आतंकी भाजपा कार्यालय और नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे। 

दिल्ली पुलिस ने माना- मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर मीडिया को दी गई गलत सूचना

गिरफ्तार आतंकी तालिब शाह को लेकर विपक्षी दलों के नेता हमलावर, BJP ने दी सफाई

खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले एक सप्ताह में घटी दो घटनाओं ने भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है। पहले उदयपुर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता निकला। उसके बाद जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला, जिसकी देश के गृह मंत्री के साथ तक तस्वीर है।' उनका कहना है, 'जब वह पकड़ा गया तब वह, पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था।'

गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल AAP की रणनीति के तहत हर हफ्ते करेंगे राज्य का दौरा 

उन्होंने कहा, 'सोचिए, राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए क्या यह शर्म की बात नहीं है? और यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब भाजपा के नेता या कार्यकर्ता आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। ऐसी कई घटनाएं हैं।' खेड़ा ने दावा किया, 'कऱीब दो साल पहले जम्मू कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच तारिक़ अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया था।' 

अब उपभोक्ताओं से फूड बिल पर सेवा शुल्क नहीं वसूल सकेंगे होटल, रेस्तरां, CCPA ने लगाई पाबंदी

  •  

कांग्रेस नेता ने कुछ अन्य मामलों का हवाला देते हुए कहा, 'ऐसे में हम मीडिया के माध्यम से देश के लोगों से अपील करते हैं कि आप भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानिए। राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रहे हैं।' खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, 'नुपुर शर्मा भी आपकी पार्टी की और रियाका अख्तारी भी आप ही की पार्टी का? तालिब हुसैन भी आपकी पार्टी का? खुद मुख्यधारा में रहने के लिए ऐसे कितने तत्व पाले हैं आपने? कांग्रेस ने कहा कि देश में नफरत की आग लगाने वाले कौन हैं, और कौन लोग इस आग को हवा दे रहे हैं, देश इन लोगों को अच्छे से जान गया है। अपने छद्म राजनीतिक हितों के लिए देश को नफरत की आग में झोंकने वालों को माफ नहीं किया जा सकता है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.