नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) ने व्यक्तिगत आयकर की वैकल्पिक प्रणाली बनाने को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली’ भाजपा ने अब करदाताओं का विभाजन कर दिया है।
अर्थव्यवस्था को ‘अनर्थ व्यवस्था’ में बदल दिया
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ अर्थव्यवस्था को ‘अनर्थ व्यवस्था’ में बदल दिया। न दशा, न दिशा, केवल हताशा। विकास ग़ायब है, रोकागार गुम है, निवेश बंद है,खेती संकट में है, उपभोग हवा-हवाई है, व्यापार पर तालाबंदी है, जीडीपी औंधे मुँह गिरी है। कुल मिलाकर यह कि देश आॢथक आपातकाल की स्थिति में है।’’
बजट 2020 में PPP के तहत जिला अस्पतालों में स्थापित होंगे मेडिकल कॉलेज
#Budget2020 रेल बजट में ₹3,279 करोड़ की कटौती। बजट एस्टीमेट 2019-20 = ₹94,071 करोड़ बजट एस्टीमेट 2020-21 = ₹90,792 करोड़ पर डींगे हाँक रहे 27,000 किलो मीटर रेल लाइन की इलेक्ट्रिफ़िकेशन की। क्या पिछला कोई टारगेट पुरा हुआ? इसे कहते हैं- घर में नही दाने, अम्मा चली भुनाने। 7/n — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 1, 2020
#Budget2020 रेल बजट में ₹3,279 करोड़ की कटौती। बजट एस्टीमेट 2019-20 = ₹94,071 करोड़ बजट एस्टीमेट 2020-21 = ₹90,792 करोड़ पर डींगे हाँक रहे 27,000 किलो मीटर रेल लाइन की इलेक्ट्रिफ़िकेशन की। क्या पिछला कोई टारगेट पुरा हुआ? इसे कहते हैं- घर में नही दाने, अम्मा चली भुनाने। 7/n
जामिया के बाद अब शाहीन बाग में गोलीकांड, केजरीवाल के निशाने पर अमित शाह
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली भाजपा ने अब ‘दो इनकम टैक्स’ प्रणाली लागू कर करदाताओं के विभाजन का प्रयास किया है। नौकरी पेशा के लिए टैक्स की नई स्लैब केवल भटकाने वाली ‘भूलभूलैया’ है। असल में नई टैक्स स्लैब में पुरानी टैक्स स्लैब से अधिक टैक्स देना पड़ेगा।’’
कुणाल कामरा ने यात्रा प्रतिबंध को लेकर एयरलाइन इंडिगो को भेजा लीगल नोटिस
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को करदाताओं को राहत देते हुए कर कानूनों को सरल बनाने के लिए नयी वैकल्पिक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कई तरह की छूट और कटौतियां नहीं मिलेगी।
कैलाश खेर ने शाहीन बाग प्रदर्शन के बीच किया #CAA का समर्थन, जाहिर किए जज्बात
मोदीजी की सुरक्षा वाली एसपीजी का बजट 592 करोड़
नए ढांचे में विभिन्न आयवर्ग के करदाताओं के लिए दरों में कटौती की गई है और कुछ नए स्लैब बनाये हैं। नए वैकल्पिक कर ढांचे में 30 प्रतिशत की उच्चतम दर 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर लागू होती है जबकि पहले से चल रहे ढांचे में 10 लाख रुपये से अधिक की आय 30 प्रतिशत की कर दर के तहत आती है।
Our youth want jobs. Instead they got the longest budget speech in parliamentary history that said absolutely nothing of consequence. PM & FM both looked like they have absolutely no clue what to do next. #Budget2020 pic.twitter.com/5oUCs8rp32 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2020
Our youth want jobs. Instead they got the longest budget speech in parliamentary history that said absolutely nothing of consequence. PM & FM both looked like they have absolutely no clue what to do next. #Budget2020 pic.twitter.com/5oUCs8rp32
Budget 2020 में ऐसे ही नहीं मिलेगा नई टैक्स छूट का फायदा, छोड़नी होंगी रियायतें
एसपीजी के लिए बजट आवंटन में बढ़ोतरी को लेकर भी सुरजेवाला ने सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘अब ‘काीरो गवर्नन्स, मैक्सिमम गवर्नमेंट’ है। सिर्फ एक व्यक्ति- मोदीजी की सुरक्षा वाली एसपीजी का 2020-21 का बजट 592 करोड़ रुपये है। 2019-20 में सब की एसपीजी सुरक्षा पर खर्च 471 करोड़ रुपये था।’’ दरअसल, सरकार ने गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी है और अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है।
सीडब्ल्यूसी बैठक आज, कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुनाव पर चर्चा संभव
उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा
वेतन का भुगतान नहीं होने के मामले में कोर्ट ने केजरीवाल सरकार, MCD से...
किसान संगठनों ने 11वें दौर की वार्ता से पहले खारिज किए मोदी सरकार के...
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के खिलाफ याचिका पर केंद्र और अन्य को SC का...
हवाई अड्डे से सीधे अपने वालिद की कब्र पर फूल चढाने पहुंचे सिराज
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मोदी सरकार ने दिया आर्थिक पैकेज
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्लीः ई-पोस पायलेट प्रोजेक्ट में पहले महीने ही विभाग अपने टारगेट से...
सुस्वागतम खुशामदीद में इसाबेल कैफ और पुलकित सम्राट रोमांस करते आएंगे...