नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को‘लूट का लाइसेंस’करार देते हुए बुधवार को कहा कि देश में अब महंगाई ही ‘इवेंट’ है और मुल्क के लोग ‘महंगे मोदीवाद’ से त्रस्त हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यहां प्रेस वार्ता में कहा,‘‘केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक अप्रैल से देश की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ मूल्य वृद्धि ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है। भाजपा की चुनावी जीत लूट का लाइसेंस बन गयी है और भाजपा सरकार ने हिन्दू नववर्ष में देश पर 1,60,321 करोड़ रुपये का बोझ लादकर उसे नए साल का उपहार दिया है।‘‘
येचुरी ने सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों से BJP के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया
उन्होंने कहा,‘‘महंगाई हर व्यक्ति की रोजी-रोटी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। महंगाई हर परिवार के जीवन व आजीविका पर हमला बोल रही है। महंगाई हर नागरिक के जीवन का अभिशाप बन गई है लेकिन इस वक्त देश में महंगाई ही इवेंट है, जिसका जश्न भाजपा और मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों का उपहास करने के लिए मनाया जा रहा है।‘‘
ये बिल MCD के एकीकरण का बिल नहीं, 'केजरीवाल फोबिया बिल" है : संजय सिंह
वल्लभ ने महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि देश के लोग‘महंगे मोदीवाद’से पस्त और त्रस्त हैं। उन्होंने कहा, 'सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ाकर ‘दैनिक गुड मॉर्निंग गिफ्ट’ दे रही है। मोदी सरकार ने अकेले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर पिछले आठ सालों में 26,51,919 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।’’
भागवत कथा वाचक मृदुल कृष्ण, उनकी पत्नी समेत 5 के खिलाफ मारपीट, लूटपाट का मामला दर्ज
एक तरफ महंगाई का बढ़ना, दूसरी तरफ आय का घटना, लोगों को बर्बादी के कुचक्र में फंसाता जा रहा है और ये सब 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' का नारा देने वालों की सरकार में हो रहा है। लोगों को यह बात नहीं समझ आ रही है कि उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है। pic.twitter.com/WQBP3QSMOj — Congress (@INCIndia) April 6, 2022
एक तरफ महंगाई का बढ़ना, दूसरी तरफ आय का घटना, लोगों को बर्बादी के कुचक्र में फंसाता जा रहा है और ये सब 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' का नारा देने वालों की सरकार में हो रहा है। लोगों को यह बात नहीं समझ आ रही है कि उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है। pic.twitter.com/WQBP3QSMOj
कांग्रेस प्रवक्ता ने रसोई गैस, पाइप्ड नेचुरल गैस के बढ़ते दामों, पथ कर में वृद्धि और दवाओं पर कर लगाये जाने की भी कड़े शब्दों में निन्दा की। उन्होंने कहा, 'आम नागरिक के जीवन से जुड़ा कोई पहलू नहीं है जिसमें मूल्यों में वृद्धि नहीं की गई है। इस प्रकार जनता की जेब पर डाका डालने की जिम्मेदार मोदी सरकार है।’’ इस बीच कांग्रेस के प्रान्तीय प्रवक्ता पंकज तिवारी ने एक बयान में बताया कि पार्टी के देशव्यापी‘महंगाई मुक्त भारत’अभियान के तहत बृहस्पतिवार को लखनऊ में राजभवन तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नीट-पीजी के लिए इंटर्नशिप की समयसीमा बढ़ाने से जुड़ी याचिका
नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार हैं। लेकिन यह निकम्मी सरकार सेना में भर्तियाँ करने के लिए तैयार नहीं हैं। ना रोज़गार, ना रक्षा। #KiskeAchheDin pic.twitter.com/RBDv3N439o — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2022
नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार हैं। लेकिन यह निकम्मी सरकार सेना में भर्तियाँ करने के लिए तैयार नहीं हैं। ना रोज़गार, ना रक्षा। #KiskeAchheDin pic.twitter.com/RBDv3N439o
उन्होंने बताया, 'प्रदेश और देश में महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, मगर सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। ऐसे में जनहित के मुद्दे को सरकार तक पहुंचाना और उसकी तकलीफों को सरकार को अहसास कराना कांग्रेस पार्टी अपना नैतिक कर्तव्य समझती है।’’ उन्होंने कहा कि इसके तहत कांग्रेस पूरे देश में हफ्ते भर से महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है तथा इसी क्रम में पार्टी सात अप्रैल को राजभवन तक पैदल मार्च करके महंगाई के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेगी।
NIA की कोर्ट से अपील- नवलखा को नजरबंद करने की अर्जी स्वीकार न करें
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
अदालत ने EWS आरक्षण की याचिका पर केंद्र और जामिया यूनिवर्सिटी का रुख...
अगर राहुल अयोग्य हैं तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए मोदी पर...