नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संयुक्त राष्ट्र (United Nation) महासभा के 74वें सत्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) के हालिया भाषण का हवाला देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बुधवार को कहा कि मुस्लिमों के चरमपंथीकरण की तरह हिंदुओं का चरमपंथीकरण भी खतरनाक है। उनके इस बयान पर विवाद उत्पन्न हो गया है। दिग्विजय ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, आपने (संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का हालिया भाषण सुना होगा जिसमें वह इस्लामोफोबिया और इस्लामी चरमपंथ की बात कर रहे थे। गांधी संदेश यात्रा में शामिल हुई प्रियंका, #BJP को दी गांधी के रास्ते पर चलने की नसीहत
इसके विरोध में रेडिकलाइजेशन ऑफ द हिंदूज ( हिंदुओं का चरमपंथीकरण) की बात की जा रही है और रेडिकलाइजेशन ऑफ द हिंदूज भी उतना ही खतरनाक है, जितना तरनाक रेडिकलाइजेशन ऑफ द मुस्लिम्स (मुस्लिमों का चरमपंथीकरण) है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में बहुसंख्यकों का सांप्रदायिकरण हुआ है और वहां के हालात आप देख ही रहे हैं। इसी तरह अगर भारत में बहुसंख्यकों का सांप्रदायिकरण होगा, तो इसके दुष्परिणामों से हमारे देश को बचाना आसान नहीं होगा। राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक के कार्यकाल में भी पड़ोसी मुल्क में घोर चरमपंथ को बढ़ावा दिया गया था। मोदी सरकार को कर के अतिरिक्त राजस्व पर ध्यान देने की जरूरत: मुख्य आर्थिक सलाहकार
दिग्विजय ने कहा, जवाहरलाल नेहरू का कथन था कि अल्पसंख्यकों की सांप्रदायिकता के मुकाबले बहुसंख्यकों की सांप्रदायिकता ज्यादा खतरनाक होती है। उन्होंने कहा, सांप्रदायिकता का भूत जब तक बोतल में बंद है, बंद है। लेकिन इसके एक बार बाहर निकलने के बाद इसे दोबारा बोतल में डालना आसान नहीं है।
दिग्विजय ने यह भी कहा, भारत एक धार्मिक देश है। महात्मा गांधी इस देश की सनातनी संस्कृति में निहित सत्य, अहिंसा, प्रेम और सछ्वाव के संदेशों को अच्छी तरह समझते थे। लेकिन देश के वर्तमान हालात में सनातनी परंपरा वाले धर्म के साथ गांधी, भगवान महावीर और गौतम बुद्ध की अहिंसा की विचारधाराएं भी संकट में हैं, क्योंकि हिंसा को पनपाने वाले लोगों को महिमामंडित किया जा रहा है।
'स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट' वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम...
घायल पुलिसकर्मी की आपबीतीः तलवारें, भाले, डंडे और हथियार लेकर लाल...
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किया जा रहा है...
ट्रैक्टर रैली में NOC के नियमों का उल्लंघन करने पर राकेश टिकैत समेत...
राहुल गांधी ने फिर की मोदी सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
आंदोलन ने किया गणतंत्र को शर्मसार, मोदी-शाह लें जिम्मेदारी
किसान हिंसा के बाद बयान से पलटे किसान नेता, पढ़ें- पहले और बाद की...
किसानों के उग्र प्रदर्शन पर खामोश हैं दिलजीत, लोगों ने जमकर किया Troll
जानिए कौन है दीप सिद्धू, जिन पर लग रहे हैं किसानों के ट्रैक्टर मार्च...
ट्रैक्टर परेड में मचे बवाल के बाद रद्द हो सकता है बजट के दिन किसान...