नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में धान खरीदी को बाधित करने के लिए षड्यंत्र रच रही है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के वादे को पूरा न कर किसान विरोधी कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेता बयानबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के नेता राज्य में धान खरीदी को बाधित करने का षड्यंत्र रच रहे है।
MCD चुनावों की तैयारी में AAP, भ्रष्टाचार को लेकर करेगी 2500 मोहल्ला सभाएं
वहीं केंद्र सरकार राज्य के भाजपा नेताओं की सोच के अनुरूप धान खरीदी को बाधित कर रही है। मरकाम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों की सहायता के लिए शुरू की गई है। इसमें धान का बोनस नहीं मिलता, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा भाजपा के नौ सांसदों ने केंद्र सरकार को गुमराह कर छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहे प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की सहायता राशि को बोनस बता कर सेंट्रल पूल में लेने वाले 60 लाख मीट्रिक टन चावल का कोटा कम करा दिया है। अब यह कोटा 24 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।
आंदोलित किसानों के समर्थक दिलजीत दोसांझ ने आयकर जांच की खबरों पर रखी अपनी बात
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है छत्तीसगढ़ के किसानों के विरोध में खड़े भाजपा सांसदों के गुमराह करने वाले शिकायत को शिथिल कर छत्तीसगढ़ को पूर्व में दी गई 60 लाख मीट्रिक टन चावल के कोटा को यथावत करें तथा एफसीआई में चावल लेने की अनुमति प्रदान करें। वहीं राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तथ्यहीन बातें कर रही है।
चीनी कंपनी पर मेहरबान मोदी सरकार, कांग्रेस ने दागे भाजपा पर सवाल
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार खुद की नाकामी छिपाने तथ्यहीन बातें कर रही है। किसानों की चिंता इस सरकार को होती तब धान खरीदी को लेकर पहले ही तैयारी कर ली गई होती। अब जब किसान परेशान है तब भ्रम फैलाकर धान खरीदी के मामले में सियासत करने लगे है जिसे प्रदेश की जनता भली भांती समझती है।
प्रशांत भूषण, वरुण ग्रोवर, वीर दास ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
इससे पहले रविवार को केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने कहा था कि केन्द्र सरकार एक समान नीति का अनुसरण कर रही है और देश के सभी किसानों की सहायता कर रही है। रविवार को जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का विवरण देते हुए 17 दिसंबर 2020 को एक विज्ञापन/प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी।
विपक्ष के सवालों के बीच बाबा रामदेव का कोरोना टीका नहीं लगाने का ऐलान
जिसमें कहा गया था कि प्रति एकड़ 10 हजार रूपए का भुगतान करते हुए वर्ष 2020-21 के दौरान किसानों से प्रति किं्वटल 2500 रूपए की दर से धान की खरीद की जाएगी। जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक अप्रत्यक्ष प्रोत्साहन का ही एक रूप है। जो धान की खरीद पर एक प्रकार का बोनस है। इसके अनुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्रीय पूल के तहत एफसीआई को 24 लाख मीट्रिक टन (एमटी) चावल की प्रदायगी की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जो पूर्व वर्षों में अनुमति प्राप्त मात्रा के बराबर है।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
श्रद्धा की रिकॉर्डिंग सुन भावुक हुए पिता, कहा- बेटी का अंतिम संस्कार...
CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा, ‘दिल्ली का बजट न...
1984 सिख दंगा पीड़ितों में 14 लोगों को मिली सरकारी नौकरी
चैत्र अमावस्या 2023: आज ये राशियां रहेंगी नसीब वाली
मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
Bday Spl: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Rani Mukharjee , इस मजबूरी के...
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...