नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में ‘भारी’ वृद्धि को लेकर रविवार को केन्द्र सरकार की आलोचना की और लोगों को राहत देने के वास्ते केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को तुरन्त वापस लिये जाने की मांग की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं और मोदी सरकार कर एकत्र करने में व्यस्त है। एक सप्ताह में चौथी बार कीमतों में वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की।
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क वसूलने का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने रविवार को दिल्ली में कहा कि पेट्रोल की कीमत 85.70 रुपये प्रति लीटर हो गई और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया हैं। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस के शासन के दौरान जब हमने मई, 2014 में सत्ता छोड़ी थी, तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 71.51 रुपये और 57.28 रुपये प्रति लीटर थीं, और अब कच्चे तेल की कीमतें उस समय की तुलना में आधी हो गई है लेकिन आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 85.70 रुपये प्रति लीटर और 75.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।’’
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल-से-रसायन कारोबार के लिए बनाई नई यूनिट
माकन ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े छह वर्षों में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 20,00,000 करोड़ रुपये अर्जित किये है। उन्होंने कहा, ‘‘अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि यह 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक कहां गये।’’ माकन ने पूछा, ‘‘क्या यह श्री (नरेन्द्र) मोदी के पूंजीवादी मित्रों की जेब में गया है। कांग्रेस, सरकार से यही जानना चाहती है।’’ इससे पहले गांधी ने एक ट्वीट कर कहा,‘‘ मोदी जी जीडीपी- गैस, डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि लाए हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ लोग मंहगाई से परेशान है और मोदी सरकार कर एकत्र करने में व्यस्त है।’’ गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
कोरोना टीकाकरण : ASHA worker की मौत, CITU ने शुरू किया विरोध-प्रदर्शन
माकन ने पूछा, ‘‘हमारे जवानों के महंगाई भत्ते में कटौती की जा रही है, हमारे एमएसएमई बैंकों का ऋण चुकाने के दबाव में हैं, कराधान अधिकारियों के दबाव में है, देशभर में व्यापक बेरोजगारी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तो यह राशि कहां गई?’’ माकन ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार में सब्सिडी पर 12 सिलेंडर दिए जाते थे, जिसे अब वापस ले लिया गया है।
उत्तर प्रदेश दिवस पर अखिलेश यादव ने ने भाजपा पर साधा निशाना
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
पीएम मोदी ने तोक्यो में प्रवासी भारतीयों से कहा- भारत-जापान नैसर्गिक...
संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रहा है केंद्र, BJP शासन हिटलर, स्टालिन से भी...
न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से नया ‘फैशन’ बन गया है :...
अनिल बैजल की जगह विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने
दिल्ली की एकीकृत MCD में विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों की नियुक्ति
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली अंतरराज्यीय परिषद का पुनर्गठन, शाह...
महबूबा मुफ्ती का आरोप- BJP मुसलमानों का ‘नरसंहार’ करने का मौका पाने...
निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया कंपनियों के साथ हुए पत्राचार का खुलासा...
मथुरा मस्जिद में ‘गर्भ गृह’ के शुद्धिकरण की इजाजत देने के लिए याचिका...
पंजाब से अमेरिका, कनाडा के लिए सीधी उड़ान शुरू की जानी चाहिए: भगवंत...