Sunday, Jun 04, 2023
-->
congress-cpi-m-trying-to-assess-ground-reality-before-lok-sabha-elections-in-west-bengal

लोकसभा चुनाव से पहले जमीनी हकीकत का आकलन करने में जुटीं कांग्रेस, माकपा

  • Updated on 8/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रदेश में कथित रूप से ‘सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा नेताओं को तोड़ने और आतंक का माहौल बनाने’ एवं भाजपा के मुख्य विपक्षी दल के रुप में उभरने की वजह से राज्य में मुश्किलों का सामना कर रहे माकपा और कांग्रेस को उम्मीद है कि इस तरह के मूल्यांकन से उन्हें पश्चिम बंगाल में उनकी ‘जीतने की क्षमता’ के बारे में समझ बेहतर होगी। साथ ही सभी 42 लोकसभा सीटों पर ताकत और कमजोरियों के बारे में समझने में मदद मिलेगी।

अखिलेश को हेरिटेज होटल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया करारा झटका

प्रदेश में 2016 विधानसभा चुनाव के बाद से हाल के पंचायत चुनावों और उप चुनावों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस एक स्पष्ट विजेता के रूप में उभरी है, लेकिन राज्य में कांग्रेस और माकपा को मुख्य विपक्षी दल बनने में भाजपा अड़ंगा बनी हुई है।

बैंकरप्सी लॉ का दायरा अब सीमापार संपत्तियों पर भी हो सकता है लागू 

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्ना मोल्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल सहित सभी राज्य इकाइयों को अगली केंद्रीय समिति की बैठक में अपनी संगठनात्मक आधार रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। इसके बाद राज्यवार राजनीतिक रणनीति के बारे में विचार किया जाएगा।  

वॉलमार्ट ने लगाई फ्लिपकार्ट की बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की डील पर मुहर

मोल्ला का कहना है, 'सभी प्रदेश इकाइयों से उनकी संगठनात्मक आधार रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है, जिसमें सीटवार स्थिति भी शामिल होगी। इसके बाद हम तैयारी पर अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे।' राज्य में 42 लोकसभा सीटों में से इस वक्त तृणमूल कांग्रेस के पास 34, भाजपा के पास 2, कांग्रेस के पास 4 और माकपा के पास 2 सीटें हैं।

 टीचिंग के दौरान फैकल्टी मेंबर्स नहीं कर सकते फुलटाइम कोर्स की स्टडी : कोर्ट

दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व, जमीनी हालात के बारे में अपने जिला स्तर से जानकारी एकत्र कर रही है। बंगाल की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हमारा मकसद उन 4 सीटों को बनाए रखना और उनकी संख्या में इजाफा करने का है, जो इस वक्त हमारे पास हैं।'

कपिल सिब्बल बोले- मोदी सरकार में 'पार्टी' और 'राज्य' में नहीं रहा कोई फर्क

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.