Friday, Jun 02, 2023
-->
congress declare committees for up to end grouping clashes in leaders rkdsnt

कांग्रेस ने यूपी के लिए घोषित की कमेटियां, गुटबाजी खत्म करने को नेताओं को किया एडजस्ट

  • Updated on 9/6/2020

नई दिल्ली/नवोदय टाइम्स/ब्यूरो। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) में बढ़ती गुटबाजी खत्म करने के लिए पार्टी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर अभी से विभिन्न कमेटियों की घोषणा कर दी। इनमें हर गुट के नेताओं को अहमियत देने की कोशिश की गई है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल के मुताबिक मैनीफेस्टो कमेटी में सलमान खुर्शीद, पीएल पूनिया, आराधना मिश्रा मोना, विवेक बंसल, सुप्रीया श्रीनेत और अमिताभ दूबे को रखा गया है।

कोरोना : 10 दवा कंपनियों के खिलाफ FIR करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

आउटरीच कमेटी में प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्य, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद और बाल कुमार पटेल को सदस्य नामित किया गया है। यूपी कांग्रेस के सभी उपाध्यक्ष इस कमेटी में एक्स आफिसियो मेम्बर होंगे। इसके अलावा अनुग्रह नारायण सिंह, अजय कपूर, बीएल खाबरी, मो. मुकीम, कमल किशोर कमांडो और अजय राय को सदस्य समिति में नामित किया गया है।

‘दाऊद के व्यक्ति’ ने महाराष्ट्र के CM ठाकरे के घर पर किया फोन, बढ़ाई गई सुरक्षा


कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में नूर बानो, हरेंदर मलिक, प्रवीण एरन, जितेंद्र सिंह, बालकृष्ण चौहान, नसीब पठान, बंसी पहाड़िया, राम जियावन और श्रीमती प्रीता हरित को नामित किया गया है। वहीं ट्रेनिंग और कॉडर डेवलपमेंट कमेटी में निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल, हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, श्रीमती डॉली शर्मा और केशव चंद यादव हैं। पंचायती राज इलेक्शन कमेटी में राजेश मिश्रा, जफर अली नकवी, राजाराम पाल, प्रदीप माथुर, विनोद चतुर्वेदी, मसूद अख्तर और अजय पाल सिंह हैं।

रिया चक्रवर्ती के साथ मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की पर बॉलीवुड हस्तियों ने की आलोचना

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इस कमेटी में एक्स आफिसियो मेम्बर रहेंगे। वहीं मीडिया एवं कम्यूनिकेशन एडवाइजरी कमेटी में राशिद अल्वी, ललितेश पति त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र राजपूत, ओमकार सिंह और वीरेंद्र मदान हैं, जिनके साथ कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एक्स आफिसियो मेम्बर रहेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सीएलपी लीडर इन सभी कमेटियों में एक्स आफिसियो मेम्बर रहेंगे।
 
चिट्ठी लिखने वाले जितिन प्रसाद हाशिए पर
यूपी के लिए बनाई गई कमेटियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का नाम कहीं नहीं है। जितिन प्रसाद यूपी के अकेले नेता हैं, जो उन 23 वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर संगठन में ऊपर से नीचे तक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व, पूर्णकालिक और प्रभावी, सक्रिय अध्यक्ष की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में जिन नेताओं के नाम हैं, उन सभी को पार्टी में किनारे लगाया जा रहा है। इसके पहले संसद से जुड़ी कमेटियां घोषित की गई थीं, जिसमें मनीष तिवारी, शशि थरूर, आनंद शर्मा जैसे नेताओं को अहमियत नहीं दी गई।

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को लेकर BJP ने दी सफाई

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.