नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नुन द्वारा राज्य को धमकियों पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को मांग की कि खालिस्तान समर्थक समूह के सदस्य को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा कि विदेश में रह रहा चरमपंथी देश और पर्वतीय राज्य को खुली धमकी दे रहा है, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है जो बेहद शर्मनाक है।
मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में धमाका
मंडी से सांसद सिंह ने कहा कि पन्नुन जहां भी हो, सरकार को उसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पन्नुन ने पहले भी राज्य सरकार को धमकी दी थी, लेकिन उस समय भी उसने कुछ नहीं किया था। आप के वित्तपोषण पर सवाल उठाते हुए सिंह ने कहा कि आप को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसे वित्तपोषण कहां से मिल रहा है।
क्रिप्टो उद्योग ने मोदी सरकार से लेनदेन पर TDS कम करने की लगाई गुहार
उन्होंने आरोप लगाया कि हो सकता है कि पन्नुन ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के वित्तपोषण में अहम भूमिका निभायी हो। इससे पहले, प्रतिबंधित अलगाववादी समूह एसएफजे सदस्य पन्नुन ने एक ऑडियो संदेश जारी करके हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा था कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीख लेनी चाहिए और एसएफजे से संघर्ष शुरू नहीं करना चाहिए।
रेपो दर में वृद्धि नहीं, इसका समय हैरान करने वाला था: सीतारमण
राज्य के कुछ मीडियाकर्मियों को भेजे गए ऑडियो संदेश में एसएफजे सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नुन ने ठाकुर को धमकी दी कि यदि उन्होंने धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने के विरुद्ध कार्रवाई की तो ‘‘हिंसा’’ होगी। मोहाली में सोमवार को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग मुख्यालय पर आरपीजी से हुए हमले का हवाला देते हुए पन्नुन ने कहा कि ऐसा ‘‘शिमला में भी हो सकता था।’’ एसएफजे ने हाल में धर्मशाला में विधानसभा के द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाए थे।
केजरीवाल ने RSS के गढ़ नागपुर में ठोंकी ताल, भाजपा पर किया प्रहार
जानिए किस पर पड़ा कोटला मुबारकपुर का नाम
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...