Tuesday, Jun 06, 2023
-->
congress furious protest over rahul gandhis questioning tires lit outside ed office

राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, ED कार्यालय के बाहर जलाए टायर

  • Updated on 6/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन उग्र हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए। कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। 

इससे पहले आज सुबह कांग्रेस की बंगाल इकाई के प्रमुख और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों इस्तेमाल करती है। 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि क्या हम आतंकवादी हैं? आप (भाजपा) हमसे क्यों डरते हैं?" उन्होंने भाजपा पर पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस बल का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी आयीं। वह 11 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद मंगलवार रात साढ़े 11 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे।

संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैन्य बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है तथा आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

comments

.
.
.
.
.